गोलीकांड के बाद से छात्र लगातार बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने वाले युवक को नाबालिग बताया जा रहा है.
जामिया में गोली चलाने से ठीक पहले आरोपी ने फेसबुक LIVE भी किया था. जिसके बाद ये प्रदर्शनकारियों के बीच जा पहुंचा और गोली चला दी.
#WATCH Delhi: Protesters who were sitting outside Police Headquarters(old) at ITO against the firing incident in Jamia area yesterday, detained by Police pic.twitter.com/UJCffpJKzN
— ANI (@ANI) January 31, 2020
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में कल हुई फायरिंग के विरोध में जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में बिठाकर सभी को हटा दिया है और सड़क खुलवा दी है. गोलीकांड के बाद से छात्र लगातार बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से जाम भी लग गया.
Delhi: Protesters who were sitting outside Police Headquarters(old) at ITO against the firing incident in Jamia area yesterday, detained by Police pic.twitter.com/n6D4rlr6yy
— ANI (@ANI) January 31, 2020
कल एक शख्स की तरफ से कई गई फायरिंग में जामिया का एक छात्र घायल हो गया था. धरना देने वाले छात्रों ने नागिरकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन में फायिरंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं. धरने की वजह से आईटीओ से पूर्वी दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता बंद करना पड़ा. हालांकि अब सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया गया है.