देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी एक फरवरी को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही हैं। पूरे देश की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं। आर्थिक मंदी के बीच वर्ष 2020-21 के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। इस बात की प्रबल संभावना है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स के साथ-साथ ग्रामीण इलाके और कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं।
बीते दशक के सबसे बड़ी आर्थिक मंदी झेल रहे भारत के लिए यह बजट काफी अहम है। सरकारी सूत्रों और अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, वित्त मंत्री इस बजट में उपभोक्ताओं की मांग और निवेश को ध्यान में रखते हुए नया रास्ता खोलेंगी।
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि निर्मला सीतारमण अपने बजट में देश के आर्थिक विकास और 2025 तक पांच ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कुछ अहम घोषणा कर सकती हैं।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman with the Budget team, a day ahead of Union Budget 2020. #Budget2020 pic.twitter.com/zftZgQ0nmz
— ANI (@ANI) January 31, 2020
बीते साल सितंबर महीने में वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट टैक्स में छूट का ऐलान किया था। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद इनकम टैक्स में छूट की भी घोषणा की जा सकती है। संभावना है कि या तो इनकम टैक्स स्लैब में छूट दी जा सकती है या फिर सिर्फ अधिक आमदनी वालों के लिए अलग से टैक्स स्ट्रक्चर की घोषणा की जा सकती है।
आर्थिक विशेषज्ञ ये भी मान कर चल रहे हैं कि सरकार आवास-ऋण, शिक्षा-ऋण में भी राहत दे सकती है। इससे लोग टैक्स बचाने के लिए निवेश की रकम बढ़ाएंगे साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर को भी मंदी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।