रोहित शर्मा पिंडली में चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

दोहरे शतक ठोकने वाले खिलाड़ी लेंगे रोहित शर्मा की जगह, भारतीय वनडे-टेस्ट टीम में जगह पक्की!

रोहित शर्मा पिंडली में चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं, इस बीच खबर है कि वनडे टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और टेस्ट टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) शामिल होंगे

जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिंडली में चोट की वजह से टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह लेने वाले खिलाड़ी भी तय कर लिए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक वनडे टीम में मयंक अग्रवाल उनकी जगह लेंगे, वहीं टेस्ट टीम में शुभमन गिल की वापसी होगी.

शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल की टीम में एंट्री
पता चला है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एकदिवसीय टीम में रोहित की जगह लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ के साथ तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे. सफेद गेंद के फॉर्मेट में अग्रवाल का चयन तार्किक फैसला है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान जब शिखर धवन घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए थे तो उन्होंने रिजर्व सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी.

वहीं टेस्ट टीम में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल और पृथ्वी शॉ के साथ शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पिछली दो घरेलू टेस्ट श्रृंखलाओं में गिल ने रोहित और राहुल के साथ बैकअप सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. उन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यूजलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 83 और नाबाद 204 रन की पारियां खेलकर सीनियर टीम में जगह पक्की की.

मयंक अग्रवाल- शुभमन गिल का रिकॉर्ड जबर्दस्त
बता दें मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अबतक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है. हालांकि उनका लिस्ट ए रिकॉर्ड जबर्दस्त है. मयंक अग्रवाल ने 84 मैचों में 49.37 के बेहतरीन औसत से 3999 रन बनाए हैं. जिसमें मयंक अग्रवाल ने 13 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं शुभमन गिल ने भी अबतक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड कमाल का है. शुभमन गिल ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 71.32 की औसत से 1997 रन बनाए हैं. गिल फर्स्ट क्लास में 6 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं.

बता दें भारत की वनडे टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है लेकिन टेस्ट टीम की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वैसे पता चला है कि टेस्ट टीम का चयन हो चुका है और सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली पुरानी चयन समिति ने वैकल्पिक खिलाड़ियों का चयन किया है लेकिन औपचारिक घोषणा में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि चयन समिति के समन्वयक बीसीसीआई सचिव जय शाह कोषाध्यक्ष अरूण धूमल के साथ न्यूजीलैंड जा रहे हैं. सूत्र ने कहा, ‘सचिव की स्वीकृति मिलने के बाद विकल्पों की औपचारिक घोषणा की जाएगी, लेकिन चयनकर्ता पहले ही नाम भेज चुके हैं.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts