मैंने महात्मा गांधी का नाम ही नहीं लिया

महात्मा गांधी के खिलाफ कथित बयान देकर विवादों में आए भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने सफाई दी है। बीजेपी सासंद अनंत हेगड़े ने मंगलवार को कहा कि वह सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम को वर्गीकृत करने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने महात्मा गांधी का नाम ही नहीं लिया। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले स्वतंत्रता आंदोलन को ‘ड्रामा’ बताया था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनंत हेगड़े ने कहा, ‘1 फरवरी 2020 को दिए मेरे बयान की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने किसी राजनीतिक पार्टी, महात्मा गांधी या किसी और का कोई जिक्र नहीं किया था। मैंने सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम को वर्गीकृत करने की कोशिश की थी।’

उन्होंने कहा कि ‘मेरा भाषण सार्वजनिक है, अगर कोई सुनना चाहता है, तो यह ऑनलाइन और मेरी वेबसाइट पर उपलब्ध है। मैंने कभी महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा। मैं सिर्फ हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बारे में चर्चा कर रहा था।’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts