Samsung अब अपना नया स्मार्टफोन MediaTek प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. यह मिड रेंज सेगमेंट में आएगा
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपना नया स्मार्टफोन MediaTek Helio P65 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने जा रही है. नया फोन Galaxy A सीरीज के तहत आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया स्मार्टफोन Galaxy A41 होगा. यानी A सीरीज में अब एक और नया स्मार्टफोन एंट्री लेने जा रहा है. इस फोन को अभी हाल ही में एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Samsung Galaxy A41 को 4GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर दिया जा सकता है. लेकिन इसमें कितना GB स्टोरेज मिलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
लिस्टिंग के अनुसार, नया Galaxy A41 एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है.
Galaxy A51 के फीचर्स
कंपनी ने Galaxy A51 को भारत में हाल ही में उतारा है. इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट की की कीमत 23,999 रुपये रखी है. इसके अलावा 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट में भी उपलब्ध होगा.
इस में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे का सेटअप दिया है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप मिलता है.
इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 mAh की बैटरी लगी है.परफॉरमेंस के लिए इसमें 10nm Exynos 9611 चिपसेट दिया है.