सेंसेक्स में 439 अंक की बढ़त,निफ्टी 130 प्वाइंट चढ़कर 12150 के ऊपर पहुंचा

मुंबई. शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 439 अंक की तेजी के साथ 41,418.64 पर पहुंच गया। निफ्टी में 130 प्वाइंट का उछाल आया। इसने 12,162.05 का उच्च स्तर छुआ। कारोबारियों का कहना है विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से भारतीय बाजार में खरीदारी हो रही है। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर भी निवेशकों की नजर है।

आईटीसी के शेयर में 2% तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 29 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। आईटीसी और टाटा स्टील के शेयरों में 2-2 फीसदी तेजी आई। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.7% चढ़ा। हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई 1.6-1.6 फीसदी ऊपर आ गए। एक्सिस बैंक में 1.4% बढ़त देखी गई।

पावर ग्रिड के शेयर में 1% बढ़त

आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी 1.3-1.3 फीसदी चढ़े। रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड में भी 1.3-1.3 फीसदी तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.2% ऊपर आ गया। एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस में 1-1 फीसदी उछाल आया।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts