Latest News-Breaking News
नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार को दूसरे दिन भी दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों ने कई जगहों पर पथराव किया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान पथराव में जख्मी गोकलपुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। वहीं, शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा अस्पताल में भर्ती हैं। भीड़ ने उनकी गाड़ी भी फूंक दी। पुलिस ने मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग, यमुना विहार, भजनपुरा और दयालपुर समेत 10 इलाकों में धारा 144 लागू की है।
पुलिस के मुताबिक, जाफराबाद, मौजपुर समेत आसपास के इलाके में सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पथराव हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। मौजपुर में एक गोदाम को आग के हवाले कर दिया। वहीं, भजनपुरा में एक पेट्रोल पम्प को आग लगाने की खबर है। इलाके में भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात है। डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली) वेद प्रकाश सूर्य ने कहा- हमने दोनों पक्षों से बात की है। अब स्थिति नियंत्रण में है। लोगों से शांति की अपील करते हैं। अपने घरों में रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। इसबीच, डीएमआरसी ने मौजपुर और बाबरपुर मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए।
- राजधानी के जाफराबाद, मौजपुर, भजनपुरा में सीएए समर्थक और विरोधियों में पथराव
- दिल्ली पुलिस ने लोगों से घरों में रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है
- डीएमआरसी ने एहतियातन मौजपुर और बाबरपुर मेट्रो स्टेशन बंद किए
Delhi: Entry & exit gates of Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Gokulpuri, Johri Enclave, and Shiv Vihar metro stations are closed following violence in the North-East district. Trains will terminate at the Welcome metro station. pic.twitter.com/9Fpvjthze7
— ANI (@ANI) February 24, 2020