वोडाफोन आईडिया बहुत जल्द ही अपने ग्राहकों को झटका देने वाली है. बताया जा रहा है एक अप्रैल से टैरिफ महंगे होने वाले हैं. कंपनी ने 35 रुपये प्रति जीबी मोबाइल डेटा का रेट करने की बात कही है.
नई दिल्ली: वोडाफोन आईडिया बहुत जल्द ही अपने ग्राहकों को झटका देने वाली है. बताया जा रहा है एक अप्रैल से टैरिफ महंगे होने वाले हैं. कंपनी ने 35 रुपये प्रति जीबी मोबाइल डेटा का रेट करने की बात कही है. अगर ऐसा होता है कि वर्तमान दामों से करीब 7 से 8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. साथ ही 6 पैसे प्रति मिनट कॉलिंग का रेट भी हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी को 50 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान करना है और यही कारण है कि कंपनी काफी दवाब में है. कंपनी ने सरकार से निवेदन किया है कि AGR की रकम उसे अगले 15 सालों में चुकाने दिया जाए.
इसके साथ ही कंपनी ने टैक्स रिफंड, लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज में कमी और टैरिफ की न्यूनतम लिमिट तय करने की भी मांग की है. फिलहाल 4 से 5 रुपये प्रति जीबी की दर से इंटरनेट उपलब्ध होता है. लेकिन अब कंपनी चाहती है कि 6 पैसे प्रति मिनट की दर से टैरिफ चार्जेज हों.
वोडाफोन-आइडिया ने कहा कि वो अपनी सेवाओं की चालू रखना चाहते हैं और इसके लिए वे एक अप्रैल से कॉल और डाटा की दरों में इजाफा करेंगे. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर में प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ा था.
इस वक्त कंपनी पर करीब 53000 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें से कंपनी ने 3500 करोड़ का भुगतान किया है. और यदि कंपनी अब डाटा व कॉल की दरें बढ़ाती है तो उपभोक्ताओं की जेब पर काफी असर पड़ेगा. हालांकि फिलहाल तक दरों में इजाफा नहीं किया गया है.