नई दिल्ली: अब तक 13 मामले: आगरा में 6 मरीज पॉजिटिव

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 13 मामले सामने आए हैं। आगरा में 6, केरल में 3, जयपुर में 2, दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मामला सामना आया। नोएडा में दो स्कूल बंद कर दिए गए। इनमें से एक में वायरस से संक्रमित व्यक्ति के बच्चे पढ़ते हैं। यहां परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इस बीच, एयर इंडिया ने जानकारी दी कि 25 फरवरी को विएना से दिल्ली आई फ्लाइट में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इस फ्लाइट में 200 यात्री सवार थे। संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आने के बाद भारत ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को 3 मार्च से पहले जारी किए गए वीजा और ई-वीजा रद्द कर दिए हैं।

भारत में 3 फरवरी को केरल के 3 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 2 मार्च को दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। 3 मार्च को जयपुर में 2 और आगरा में 6 मरीज पॉजिटिव मिले। यानी, एक महीने तक देश में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया, 24 घंटे में 10 नए मरीज सामने आए।

  • देश में 3 फरवरी को पहली बार केरल में कोरोनावायरस के 3 मरीजों की पुष्टि की गई थी, इन सभी का उपचार हो गया है
  • 2 मार्च को दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस का एक-एक मामला सामने आया
  • 3 मार्च को राजस्थान के जयपुर में 2 और उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 मामलों की पुष्टि की गई
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts