Vivo S1 Pro: वीवो के इस फोन में खास कैमरे के अलावा बैटरी भी दमदार है, जानें अब कितने सस्ते में मिल रहा है फोन…
चाइनीज़ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने धांसू फोन Vivo S1 Pro की कीमत में कटौती कर दी है. कंपनी ने इस फोन को 20,990 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे सिर्फ 18,990 रुपये में खरीदा जा सकत है. ग्राहक फोन को नई कीमत में कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. महेश टेलिकॉम की दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को 2000 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है. आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…
फीचर्स की बात की जाए तो वीवो S1 Pro में 6.38 इंच का सुपर AMOLED फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 का प्रोसेसर मौजूद है. इतना ही नहीं इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का नेटिव स्टोरेज भी दिया गया है.
कैमरे की बात की जाए तो वीवो S1 Pro 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है, जिसके रियर में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी स्नैपर के साथ एक कपल 2 मेगापिक्सल लैंस भी दिया गया है.
स्मार्टफोन बाज़ार में ये अपने तरह का पहला डिवाइस है, जो कि हीरे के आकार (डायमंड शेप) के रियर कैमरा पैनल को सपोर्ट करता है.
Vivo S1 Pro में 32MP का सेल्फी कैमरा
वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. ग्राहक फोन को तीन कलर मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी व्हाइट में खरीद सकते हैं. पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W के डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.