राणा कपूर की बेटी रोशनी (Roshni Kapoor) कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाते समय रोक लिया गया है.
नई दिल्ली. यस बैंक मामले (Yes Bank Crisis) में राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर रोक लिया गया है. रोशनी कपूर (Roshni kapoor) ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) से लंदन जाना वाली थीं. प्रर्वतन निदेशालय (ED) बीते शुक्रवार से ही राणा कपूर के उनके मुंबई आवास पर छोपमारी किया था. इसके बाद उनसे लगातार 20 घंटे तक पूछताछ की गई. रविवार सुबह ईडी ने 11 मार्च तक राणा कपूर को न्यायिक हिरासत में लिया हैं.
#YesBank founder Rana Kapoor's daughter Roshni Kapoor stopped from leaving the country at Mumbai Airport. She was going to London by British Airways. pic.twitter.com/kLu6DYAn2j
— ANI (@ANI) March 8, 2020
बता दें कि यस बैंक मामले में राणा कपूर, उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. इस वजह से उन्हें भारत छोड़कर कहीं और जाने की अनुमति नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ रविवार शाम को ही केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने राणा कपूर और DHFL के प्रोमोटर कपिल वाधवानी के खिलाफ जांच शुरू कर दिया है.