नई दिल्ली: में हुई हिंसा आईएस की साजिश?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहाँजेब सामी और उनकी पत्नी हिना बशीर को गिरफ्तार किया है. दोनों को अदालत ने 17 मार्च तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया है.

नई दिल्ली: क्या राजधानी दिल्ली में हुए हिंसा के पीछे आईएसआईएस की साजिश है? क्या सीएए के विरोध के बहाने देश का माहौल बिगाड़ने में आईएसआईएस ने अहम भूमिका निभाई है? यह सवाल उस समय खड़ा हुआ है, जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कश्मीरी दंपति को गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि ये दोनों आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल) से ताल्लुक रखते हैं. इनके पास से इस तरह का लिटरेचर बरामद किया गया है, जिसमें भारत और भारत में रहने वाले कई समुदायों के खिलाफ हिंसा भड़काने जैसी बातें लिखी गई है.

 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी पी एस कुशवाहा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि आईएसआईएस की मोड्स ऑपेरंडी यही रहती है कि देश की आंतरिक शांति को भंग किया जाए. फिलहाल जांच का विषय है कि दिल्ली में हुए दंगों में इन दोनों का कितना हाथ रहा है.

 

दिल्ली के ओखला विहार से की गई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम जहाँजेब सामी और हिना बशीर हैं. इन दोनों को रविवार की सुबह जामिया नगर के ओखला विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को अदालत ने 17 मार्च तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया है.

 

दोनों पति पत्नी हैं और कश्मीर के रहने वाले हैं
स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दोनों आरोपियों का लिंक आईएसआईएस खोरान्स प्रोविंस से है. दोनों काफी पढ़े लिखे हैं और अगस्त 2019 से दिल्ली में रह रहे हैं. इनके पास से आपत्तिजनक लिटरेचर मिला है, जिसमें न केवल भारत बल्कि भारत के अन्य समुदायों के विरोध में कई तरीके की बातें लिखी गई हैं. इन लोगों के पास से सीएए के विरोध में भी काफी ज्यादा सामग्री बरामद की गई है. और कहीं न कहीं ये लोग अपने लिटरेचर के माध्यम से देश के लोगों को सीएए के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे थे.

 

लैपटॉप और मोबाइल बरामद
पुलिस के अनुसार इनके पास से लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन व आपत्ति जनक लिटरेचर आदि बरामद किया गया है. अभी हम इस लिटरेचर की जानकारी जुटा रहे हैं, फिलहाल यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के साथ और कितने लोग शामिल रहे हैं.

 

दोनों काफी पढ़े लिखे हैं
पुलिस के अनुसार जहांजेब और उसकी पत्नी हिना काफी पढ़े लिखे हैं. जहांजेब ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की है और हिना ने बीसीए. दोनों ही एमबीए भी हैं. काफी अच्छी कंपनियों में नौकरी भी कर चुके हैं. दुबई समेत अन्य देशों में भी होकर आ चुके हैं.

 

कश्मीर में इंटरनेट बन्द होने की वजह से दिल्ली आए थे
दिल्ली पुलिस के अनुसार जहांजेब और हिना अगस्त महीने में दिल्ली आए थे. दोनों ने फिलहाल यह दावा किया है कि कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से इनकी कंपनी का काम नहीं चल पा रहा था. जिस वजह से ये लोग दिल्ली में आए. ये दोनों एक मल्टीमीडिया कंपनी के लिए काम कर रहे थे.

 

टेलीग्राम, ट्विटर आदि के माध्यम से फैला रहे थे जहरीला लिटरेचर
पुलिस के अनुसार दोनों पति पत्नी कई सोशल मीडिया साइट्स व प्लेटफार्म के माध्यम से जहरीला लिटरेचर देशभर में फैला रहे थे. इन लोगों ने कई ग्रुप भी बनाए थे. इसके अलावा फर्जी आईडी से फेसबुक व ट्विटर हैंडल बना रखे थे. जिस पर ये लोग जहर उगलने वाला लिटरेचर प्रसारित करते थे. ये लोग एक ई-मैगज़ीन भी चला रहे थे.जिसका एडिशन फरवरी के आखिरी सप्ताह में भी जारी किया गया था. उसमें कई तरीके का आपत्तिजनक साहित्य और फ़ोटो जारी की गई थी, जिस से देश का आपसी सौहार्द बिगड़ने का माहौल बन सकता है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts