नई दिल्ली: ट्रंप से मिलने वाले अधिकारी को हुआ कोरोना

कोरोना वायरस के खतरे के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुद को अपने कमरे में अकेला कर लिया है. इस बात की जानकारी उनके ऑफिस ने दी है.

नई दिल्ली. ब्राजील (Brazil) की सरकार के जिस अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फ्लोरिडा वाले रिसॉर्ट में शनिवार को एक आधिकारिक बैठक में हिस्सा लिया था, उन्हें कोरोना वायरस (Corornavirus) के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी ब्राजील के अखबार एस्ताडो दे साओ पाउलो ने गुरुवार को दी है.

वहीं कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते खुद को अपने कमरे में अकेला कर लिया है. इस बात की जानकारी उनके ऑफिस ने दी है. अधिकारियों ने बताया है कि उनकी पत्नी में कोविड-19 संक्रमण के शुरुआती लक्षणों की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो, ने ब्रिटेन के एक समारोह में भाषण दिया, जिसके बाद उनमें संक्रमण के लक्षण देखे गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें संक्रमण की चिंता नहीं
बता दें कि फैबियो वाज्नगार्टन नाम के ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोल्सेनारो (Jair Bolsonaro) के संचार सचिव ने इस यात्रा के दौरान की अपनी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बगल में खड़े देखा गया था. अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद फैबियो अपनी फिर से की गई जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

इस मुद्दे पर ब्राजील के राष्ट्रपति के ऑफिस की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर (Leo Varadkar) से अपनी मुलाकात के बाद कहा कि वे संक्रमण को लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि पिछले गुरुवार को ब्राजीली राष्ट्रपति बोल्सेनारो के साथ डिनर करने के बाद संक्रमित होने का कोई डर नहीं है, क्योंकि उन्होंने कुछ भी असामान्य नहीं किया.

ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ उनके स्टाफ ने की थी अमेरिका की यात्रा
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के संचार प्रमुख जिन्होंने इस सप्ताहांत फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी वह कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं. सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी.विज्ञप्ति के मुताबिक ब्राजीलियाई राष्ट्रपति (President) का कार्यालय, राष्ट्रपति और उनके साथ गए सभी स्टाफ जिन्होंने गत हफ्ते मंगलवार से शनिवार के बीच अमेरिका की यात्रा की थी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हर रक्षात्मक कदम उठा रहा है.

फैबियो ने ट्रंप के साथ शेयर की थी तस्वीर
विज्ञप्ति में ब्राजील की दक्षिणपंथी सरकार (Right Wing Government) के प्रमुख प्रवक्ता फैबियो वाज्नगार्टन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.

idea tv news से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts