SBI Cards की शेयर बाजार में आज होगी लिस्टिंग

देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी एसबीआई कार्ड्स आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। SBI Cards की हिस्सेदारी देश के क्रेडिट कार्ड मार्केट में करीब 18 फीसद है और इसका आइपीओ दो मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

10,000 करोड़ रुपये से अधिक आकार के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को करीब 26.5 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने 12 मार्च को शेयरों का आवंटन कर दिया और आज यानी 16 मार्च को कंपनी के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो एसबीआई कार्ड्स का आइपीओ 750-755 रुपये के बेस प्राइस के आसपास या थोड़ा नीचे खुल सकता है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ऑफर के लिए मैनेजर हैं। भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts