Coronavirus: दुनियाभर में 7,158 लोगों की जा चुकी है

कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में आने से चीन में अकेले 3226 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,881 लोग वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं.

वॉशिंगटन. चीन (China) के वुहान से शुरू हुए खतरनाक कोरोना वायरस (Corona virus) का असर अब दुनियाभर में दिखने लगा है. कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 140 से अधिक देशों को अपनी जद में ले लिया है. वायरस की चपेट में आने से अब तक 7,158 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.80 लाख से अधिक लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आने से चीन में अकेले 3,226 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80,881 लोग वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं.

इस बीच इटली का लोम्बार्डी दुनिया का नया वुहान बन गया है. यहां अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में रविवार को रिकॉर्ड 368 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इनमें 289 लोगों की मौत लोम्बार्डी में हुई है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस कम पड़ गई हैं. आईसीयू में मरीजों के लिए जगह तक नहीं बची है. कोरोना वायरस के कारण मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर खुद संक्रमित होने लगे हैं. इससे अस्पतालों में डॉक्टर्स की भी कमी हो गई है. इटली में 27,980 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं.

ईरान की बात करें तो यहां पर भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. ईरान में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 853 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 14991 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. वहीं भारत की बात करें तो यहां पर 129 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है.

तेजी से संक्रमित लोगों हो रहे ठीक
कोरोना वायरस के असर भले ही दुनियाभर में देखने को मिल रहा हो लेकिन सरकारों ने जिस तरह से काम करना शुरू किया है उससे वह तेजी से उस पर काबू भी पाती दिखाई दे रही हैं. चीन में अब तक 61 हजार से ज्यादा लोगों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है. इटली में स्थिति भयानक होने के बाद भी 1045 लोगों का इलाज किया जा चुका है. ईरान में लगभग तीन हजार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बाहर आ चुके हैं जबकि भारत में अबतक 4 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

अमेरिका में भी कोरोना वायरस के चलते अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीके का ट्रायल करना शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दुनियाभर में सबसे जल्दी विकसित किया जाने वाला टीका है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा, मुझे खुशी हो रही है कि अपने वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है. यह इतिहास में सबसे कम समय में तैयार हुई वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि हम एंटी वायरल थेरेपी और अन्य तरीकों पर भी काम कर रहे हैं. हमारे पास कुछ आशाजनक शुरुआती परिणाम हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts