दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक कर्मचारी संगठन ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाकात कर सभी सरकारी दफ्तरों को एक हफ्ते के लिए बंद किए जाने की मांग की है.
नागपुर/दिल्ली/शिलांग. कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के मद्देनजर नागपुर (Nagpur) में सभी रेस्तरां, शराबखाने, शराब की दुकानें और यहां तक की पान की दुकान भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर रवींद्र ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिये सामाजिक मेलजोल से दूरी सुनिश्चित करने के मकसद से यह आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश बुधवार शाम पांच बजे से लागू हो जाएगा.
नागपुर जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चार पुष्ट मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में दफ्तर बंद करने की उठी
वहीं, दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक कर्मचारी संगठन ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाकात कर सभी सरकारी दफ्तरों को एक हफ्ते के लिए बंद किए जाने की मांग की है.
दिल्ली सरकार कर्मचारी कल्याण संस्था के महासचिव उमेश बत्रा ने कहा कि करीब 2.5 लाख लोग दिल्ली सरकार में कार्यरत हैं और अधिकतर लोग जनता से सीधे जुड़े कार्यों में लगे हैं.
उन्होंने मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर दिल्ली सरकार को भी अपने कार्यालयों को सात दिन के लिए बंद करना चाहिए.
मेघालय में पर्यटन स्थल बंदइस बीच, मेघालय सरकार ने भी राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पयर्टन स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है.
आदेश में कहा गया, ‘मेघालय के सभी पर्यटन स्थलों और पार्क समेत मनोरंजन क्षेत्रों को 31 मार्च तक बंद रखने की सलाह दी गई है.’