मुंबई. कोरोना वायरस के चलते देशभर में घरों की बिक्री में इस साल 25-35 प्रतिशत गिरावट की उम्मीद है। जबकि ऑफिस प्रॉपर्टी में 13 से 30 फीसदी की गिरावट आ सकती है। यह जानकारी एक रियल एस्टेट पर जारी रिपोर्ट में दी गई है।
Surging COVID-19 cases shows Americans not following social distancing : White House Response Coordinator
Read @ANI Story | https://t.co/jZJtWkXiPf pic.twitter.com/FA2GdBwJSK
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2020
निर्माण के क्षेत्र में भी हो सकती है देरी
रिपोर्ट के मुताबिक घरों की बिक्री में इस साल 25-35 फीसदी की कमी के अलावा नए घरों के निर्माण में भी इसी स्तर की कमी देखी जाएगी। हालांकि बिना बिके हुए घरों की संख्या अभी भी स्थिर ही रहेगी या फिर इसमें साल के अंत में एक से 3 फीसदी की गिरावट दिख सकती है। यही नहीं, कोरोना के चलते निर्माण के क्षेत्र में देरी हो सकती है और इससे इन घरों की कीमतों पर असर होगा।
#WATCH Uttarakhand: Badrinath in the Chamoli district receives snowfall; Portals of the Badrinath temple to open on April 30. pic.twitter.com/5xzCCFzvaS
— ANI (@ANI) April 3, 2020
नए घरों की लांचिंग में भी आएगी कमी
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रभावित सस्ते घरों की संख्या होगी क्योंकि सीमित आय और बेरोजगारी की डर से लोग घरों को खरीदने का फैसला टाल सकते हैं। इसी तरह भारत में ऑफिस सेक्टर पर भी अच्छा असर दिख सकता है। भारतीय रिटेल लीजिंग एवं नए माल के पूरा होने में 30-50 फीसदी की कमी हो सकती है। रिपोर्ट बताती है कि 2019 में 7 शीर्ष शहरों में आवासीय बिक्री 2.61 लाख युनिट रही, जो घटकर 1.70 लाख से 1.96 लाख रह सकती है। इसी तरह नए घरों की लांचिंग भी 2.37 लाख से घटकर 1.66 या 1.78 लाख तक रह सकती है।
#WATCH PM Modi: I also appeal to people to avoid gathering anywhere during this period (on 5th April at 9 PM). You don't have to go out on the streets and in the colonies, but do it from your doorsteps and balconies. pic.twitter.com/QX2fH91wzf
— ANI (@ANI) April 3, 2020
बिना बिके हुए घरों की संख्या स्थिर रहेगी
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में बिना बिके हुए घरों की संख्या स्थिर रह सकती है। करीबन 4.66 लाख घर देश के शीर्ष सात शहरों में 2020 में पूरे होने थे, लेकिन अब यह ऊंचे जोखिम पर हैं जिनमें देरी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कोरोना की वजह से अब रियल सेक्टर में ऑन लाइन यानी टेक्नोलॉजी का रुझान और बढ़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में ऑफिस सप्लाई अभी भी 33-40 मिलियन वर्ग फुट की होगी जो कि 2019 में 47 मिलियन वर्ग फुट थी। इसमें 15-30 फीसदी की कमी हो सकती है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।