शाहरुख और गौरी ने अपनी 4 मंजिला इमारत बीएमसी को दे दी है. शाहरुख ने ये इमारत बीएमसी को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए दी है, जहां बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को रखा जाएगा.
InshaAllah #JantaCurfew will help against the spread of virus, though we may have to do this again. The clapping brought so much cheer. So a reminder of safeguards, with some cheer… Pls take it in the right spirit. To all relentlessly working today – Extremely Grateful. Thx! pic.twitter.com/2wfaXPlFVF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 22, 2020
बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कोरोना संकट में मदद का ऐसा हाथ बढ़ाया है कि उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. हाल ही में शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने एक बयान जारी करके बताया था कि कैसे वो 7 अलग-अलग तरीकों से इस संकट में खाने से लेकर पैसे देने तक मदद करेंगे. अब नई खबर सामने आई है कि शाहरुख और गौरी (Shahrukh Khan and Gauri Khan) ने अपनी 4 मंजिला इमारत बीएमसी को सौंप दी है. शाहरुख ने ये इमारत बीएमसी (BMC) को क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) बनाने के लिए दी है, जहां बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को रखा जाएगा.
We thank @iamsrk & @gaurikhan for offering their 4-storey personal office space to help expand our Quarantine capacity equipped with essentials for quarantined children, women & elderly.
Indeed a thoughtful & timely gesture!#AnythingForMumbai#NaToCorona https://t.co/4p9el14CvF
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 4, 2020
मुंबई की नगरपालिका (बीएमसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, ‘हम शाहरुख खान और गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अपनी 4 मंजिला इमारत (ऑफिस इमारत) हमें मदद के तौर पर दी है, जो पूरी सुविधाओं से युक्त है और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को क्वारंटीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उनके ये मदद काफी विचारणीय और समय से मिली है.’
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।