पीएम केयर फंड कोरोना: वायरस के खिलाफ लड़ाई में सुनील गावस्कर आर्थिक मदद की

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी मदद के लिए आगे आ चुके हैं

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगातार खेल जगत के बड़े सितारे आर्थिक मदद कर रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने भी दान दिया है. खबरों के मुताबिक गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 59 लाख रुपये दान में दिये हैं. वहीं टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी आर्थिक मदद की है, हालांकि उनकी राशि का खुलासा नहीं हो पाया है.

गावस्कर ने नहीं किया था रकम का खुलासा
बता दें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खुद अपने दान का खुलासा नहीं किया था लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि इस दिग्गज ने 59 लाख रुपये दान में दिए हैं. मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार ने भी ट्वीट कर ये बात बताई.

मजूमदार ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुना है सुनील मनोहर गावस्कर ने रिलीफ फंड में 59 लाख रुपये का दान दिया है. 35 लाख उन्होंने पीएम केयर फंड में दान किये वहीं 24 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम कोष में दिये.’

चेतेश्वर पुजारा ने कितने रुपये दान में दिये हैं इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि पुजारा ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस और सफाई कर्मियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार और मैंने ‘केयर्स फंड’ और गुजरात के मुख्यमंत्री के राहत कोष में अपनी तरफ से थोड़ा योगदान दिया है और आशा है कि आप भी ऐसा करेंगे. प्रत्येक योगदान मायने रखता है तो चलिए हम सभी अपनी तरफ से थोड़ा योगदान करते हैं और मिलकर हम निश्चित तौर पर इससे पार पा लेंगे.’

इन दिग्गजों ने भी दिया है दान
भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सौरव गांगुली ने 50 लाख, युवराज सिंह ने 50 लाख रुपये का दान दिया है. सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान में दिये हैं. विराट कोहली ने 3 करोड़ रुपये, रोहित शर्मा ने 75 लाख रुपये दान में दिये हैं. अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव ने भी आर्थिक योगदान किया है. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 50 करोड़ रुपये का दान दिया है. बता दें भारत में कोरोना वायारस के मरीज 4000 के पार हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की तादाद भी 100 पार कर चुकी है. पूरा देश 24 मार्च से लॉकडाउन है, जिसकी वजह से क्रिकेट भी पूरी तरह ठप है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts