दुनियाभर में करीब 14 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में है और अब जापान में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है.
जापान में टोक्यो, ओसाका समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस का असर ज्यादा दिखा है
टोक्यो: कोरोना वायरस की महामारी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है. जापान में प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जानलेवा कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए टोक्यो, ओसाका और पांच अन्य प्रान्तों में एक महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की है. पीएम शिंजो आबे ने ये फैसला ऐसे समय लिया है जब जापान में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
जापान में भी दिखने लगा कोरोना का असर
दुनियाभर में करीब 14 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में है और अब जापान में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है. देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आज सरकार ने जापान के सात प्रान्तों में आपातकाल का ऐलान किया है.
जापान में अबतक 92 लोगों की मौत
बता दें कि जापान में टोक्यो, ओसाका समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस का असर ज्यादा दिखा है. वर्ल्ड-ओ-मीटर केआंकड़ों के अनुसार, जापान में अब तक 3906 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 92 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।