नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी संकट से जूझ रहे अमेरिका ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी थी जिसके बाद भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी दे दी। निर्यात को मंजूरी देने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान नेता बताया है। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी महान हैं और बहुत अच्छे हैं।
कोरोना वायरस की मार से बेहाल अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने 29 मिलियन दवा की डोज खरीदी है। इसमें से ज्यादातर दवा भारत से मिलेगी। बता दें कि मदद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धमकी भरा एक बयान भी सामने आया था, लेकिन अब 24 घंटे में ही उनके सुर पूरी तरह से बदले हुए दिख रहे हैं।
There are a total of 576 positive cases in Delhi so far, 35 of them are in ICU and 8 on ventilator: Delhi Health Minister Satyendar Jain #Coronavirus pic.twitter.com/378HDcUUjn
— ANI (@ANI) April 8, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत ने दवा के निर्यात को मंजूरी दी है। भारत ने अपने नागरिकों को बचाने के लिए दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के आर्डर की आपूर्ति करने का आग्रह किया था।
अमेरिका ने भारत को इस दवा आर्डर दिया था। भारत ने पिछले महीने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी। ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने शनिवार सुबह मोदी से बात कर अमेरिका के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के आर्डर की आपूर्ति करने का आग्रह किया।
The positive case in Satya Nagar area with no recent travel history neither to any other country nor any part of India and to contain any possible spread, it is necessary to make affected area a containment zone & to restrict public from entering into and going out of it: BMC https://t.co/Ec9jaFXrw7
— ANI (@ANI) April 8, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति ने शनिवार को व्हाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात कही। वे बड़ी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाते हैं। भारत इसपर गंभीरता से विचार कर रहा है।”
चेतावनी भरे लहजे में ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य होगा अगर उनका (प्रधानमंत्री मोदी) यह (दवा निर्यात नहीं करने का) फैसला हुआ। उन्हें मुझे बताना होगा। मैंने रविवार सुबह उनसे फोन पर बात की थी, मैंने कहा था कि अगर आप हमारे लिए निर्यात की अनुमति दें तो अच्छा लगेगा।’’
व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में सोमवार को ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर वह निर्यात की अनुमति नहीं देते हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन इसकी जवाबी कार्रवाई भी होगी। और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए?’’
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 25 मार्च को इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी। हालांकि, डीजीएफटी ने कहा था कि मानवता के आधार पर मामले-दर-मामले में इसके कुछ निर्यात की अनुमति दी जा सकती है।
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक इस वायरस से अमेरिका में 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। दुनिया में अमेरिका कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to hold a meeting via video-conferencing, with all the MPs (both Rajya Sabha and Lok Sabha) of Delhi, today at 12:00 PM over #Coronavirus. (file pic) pic.twitter.com/lb8wTSzTEK
— ANI (@ANI) April 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।