देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण उपस्थित संकटों को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने मौजूदा खुदरा कर्जदारों के लिये 5 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन (Personal Loan) की पेशकश की है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण उपस्थित संकटों को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने मौजूदा खुदरा कर्जदारों के लिये 5 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन (Personal Loan) की पेशकश की है. बैंक ने एक बयान में कहा, बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19 (Baroda Personal Loan COVID-19) का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों को नकदी के संकट से उबारना है. ग्राहक इसका लाभ लेने के लिये अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं. बैंक इस लोन पर तीन महीने का मोरेटोरियम भी दे रही है.
इनको मिलेगा पर्सनल लोन
बैंक ने कहा कि यह सुविधा वैसे ग्राहकों के लिये है जिन्होंने होम लोन,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन लिया हुआ है और उनका क्रेडिट स्कोर 650 या इससे अधिक है. यह लोन सुविधा 5 साल के लिये है. इसकी ब्याज दरें 10.25 प्रतिशत से शुरू हैं. बैंक इस लोन पर तीन महीने का मोरेटोरियम भी दे रही है. उधार लेने वाले, हालांकि मोरेटोरियम पीरियड के समय ब्याज का भुगतान करेंगे.
इस योजना के तहत, प्रॉपर्टी ग्राहकों के खिलाफ होम लोन और लोन उनके मौजूदा लोन का 10 फीसदी तक पर्सनल लोन ले सकते हैं. ऑटो लोन लेने वाले अपने मौजूदा लोन का 20 फीसदी तक ले सकते हैं. किसी भी ओवरड्यू राशि के मामले में बैंक 2 फीसदी दंडनीय ब्याज वसूल करेगा.
पर्सनल लोन की ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहक संभावनाओं वाले उद्देश्यों को छोड़कर कोराना वायरस के इस समय में अपनी लिक्विडिटी बढ़ाने सहित किसी भी उद्देश्य के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते हैं. Baroda Personal Loan COVID-19 में न्यूनतम सीमा 25,000 रुपये और अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये है. इस लोन की ब्याज दर रेपो रेट (BRllR) से लिंक्ड है. रिटेल लोन के लिए BRLLR 7.25 फीसदी लागू होगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड- 19 पर ब्याज दर BRllR+SP+2.75% सालाना होगी. इस स्कीम में कोई रीपेमेंट शुल्क नहीं होगा. योजना में अधिकतम रीपेमेंट समय 60 महीने तक है. लोन की अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।