गवर्नर ने कहा, ‘दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है. दुखद समाचार असल में भयानक है. मरने वालों की संख्या एक दिन में अब तक सबसे अधिक है. यह संख्या 779 तक पहुंच गई है. आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ रही है और नई उंचाई तक पहुंच गई है.’
न्यूयार्क: अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने इसकी जानकारी दी. कुओमो ने आगाह किया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ सकती है. कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में उन्होंने बुधवार को कहा, ‘दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है. दुखद समाचार असल में भयानक है. मरने वालों की संख्या एक दिन में अब तक सबसे अधिक है. यह संख्या 779 तक पहुंच गई है. आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ रही है और यह नई उंचाई तक पहुंच गई है.’
In New York, a nurse treated patients for three days after she started displaying COVID-19 symptoms – but couldn’t get a test from her hospital. In Georgia, a nurse was denied a test after treating a patient who died. They fear they’re spreading the virus https://t.co/88wuRPkrsl
— Reuters (@Reuters) April 9, 2020
मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गई थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी. कुओमो ने कहा कि 9—11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गए थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की मदद के लिए भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘असाधारण समय में दोस्तों के बीच निकटतम सहयोग की आवश्यकता रहती है. भारत और भारत के लोगों को धन्यवाद . इसे भुलाया नहीं जाएगा. कोरोना से लड़ने में पीएम मोदी न सिर्फ भारत बल्कि मानवता की सहयता की है. इस मजबूत नेतृत्व के लिए आपका धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।