देशभर से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5734 पहुंच गई है और संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 166 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1324 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना वाययरस के 5095 एक्टिव केस हैं। उधर, कोरोना को देखते हुए यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है और दिल्ली में भी 21 हॉटस्पॉट की पहचान कर उन्हें सील कर दिया गया है। वहीं, कोरोना वायरस से अमेरिका में लगातार दूसरे दिन करीब 2 हजार लोगों मौत हुई है। केवल दो दिन में यह करीब 4 हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है। अब तक यहां 14695 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1 लाख 47 हजार के करीब मामले हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कोरोना से जुड़े सारे अपडेट्स…
Brazil Pres Jair Bolsonaro in his address to the nation thanked PM Modi for helping Brazil with Hydroxychroloquine. He said, "As an outcome of my direct conversation with Indian PM, we'll receive, raw materials to continue our production of Hydroxychloroquine to treat COVID-19". pic.twitter.com/awn3MYuem4
— ANI (@ANI) April 9, 2020
-देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5734 हो गई है। 24 घंटे में 17 मौत सामने आने के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 166 हो गई है। अभी तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 72 मौतें हुई हैं।
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक 65 वषीर्य महिला की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि उधमपुर जिले की एक 65 वषीर्य महिला को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
-झारखंड में 4 नए कोरोना के मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 16 हुई
-पंजाब के मोहाली में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई है।
Punjab: A disinfection tunnel has been installed at the entry of the vegetable wholesale market in Amritsar, amid coronavirus threat. pic.twitter.com/xCOUvGgtve
— ANI (@ANI) April 9, 2020
यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट सील
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के अत्यधिक प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं। जिन जिलों में 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं, उनके हॉटस्पॉट को चिह्नित करके सील किया जाएगा। इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों के अलावा बाकी जगहों पर साधारण लॉकडाउन लागू रहेगा। सील की यह प्रक्रिया आज रात यानी बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई। यही नहीं, प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
Increase of 540 new COVID19 cases and 17 deaths in last 24 hours; India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 5734 (including 5095 active cases, 473 cured/discharged and 166 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/ooymN0Bb7U
— ANI (@ANI) April 9, 2020
दिल्ली के 21 हॉटस्पॉट सील
राजधानी में भी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने और कड़े कदम उठाते हुए यहां के 21 हॉटस्पॉट की पहचान की और उन्हें सील कर दिया गया है। यानी, अब इन इलाकों में रहने वाले लोग अगले आदेश तक यहां से बाहर नहीं निकल पाएगे। इसके साथ ही, दिल्ली में बिना मास्क अब लोग घर से बाहर भी नहीं जा पाएंगे। यदि लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलते हैं तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।