सचिन तेंदुलकर: मदद के लिए अब की यह घोषणा

एक गैर सरकारी संगठन अपनालय ने ट्वीट के जरिये तेंदुलकर को धन्यवाद दिया. निश्चित ही, सचिन तेंदुलकर का यह कदम और भी खिलाड़ियों को आने वाले समय में प्रभावितों की मदद के लिए और काम करने की प्रेरणा देगा.

नई दिल्ली:  कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये पहले ही 50 लाख रूपये का दान दे चुके महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अब प्रभावितों की मदद के लिए एक और ऐलान किया है. एक गैर सरकारी संगठन अपनालय ने ट्वीट के जरिये तेंदुलकर को धन्यवाद दिया. निश्चित ही, सचिन तेंदुलकर का यह कदम और भी खिलाड़ियों को आने वाले समय में प्रभावितों की मदद के लिए और काम करने की प्रेरणा देगा.

https://twitter.com/sachin_rt/status/1248263756351590401

अपनालय ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया सचिन तेंदुलकर अपनालय की मदद करने के लिये. अपनालय इस लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी से गुजर रहे बलोगों की मदद करता है. वह एक महीने में करीब 5000 लोगों के राशन की जिम्मेदारी लेंगे”

तेंदुलकर ने जवाब दिया, ‘‘अपनालय को शुभकामनायें और जरूरतमंदों के लिए अपना काम जारी रखिए.” बता दें कि शुरुआत में खिलाड़ियों में सबसे पहले यह इरफान पठान, यूसुफ पठान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ही थे, जिन्होंने अलग-अलग ढंग से मदद कर और खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम किया था. सचिन तेंदुलकर ने भी 51 लाख रुपये देकर क्रिकेटर बिरादरी के लोगों को प्रेरित करने का काम किया था.

निश्चित ही, अब सचिन तेंदुलकर का यह कदम भी और क्रिकेटरों को बेहतर करने की प्रेरणा देगा. इससे और भी ज्यादा खिलाड़ी सामाजिक सरोकार के लिए आगे आएंगे

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts