विश्व में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत मौत यूरोप में हुई हैं। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार विश्व में घातक कोरोना वायरस 1,00,661 लोगों की जान ले चुका है जिनमें से 70,245 लोगों की मौत यूरोप में हुई है। इटली में 18,849 के आंकड़े के साथ सर्वाधिक मौत हुई हैं, जबकि उसके बाद अमेरिका में 17,925 लोगों की मौत हुई है। वहीं, स्पेन में 15,843 लोगों की मौत हुई है।
Please RETWEET: every American needs to spend 30 seconds watching this. pic.twitter.com/GxqRQgvzwT
— Robert De Niro ᵖᵃʳᵒᵈʸ (@RobertDeNiroUS) April 9, 2020
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि आर्थिक गतिविधियां बंद होने से 1930 के दशक की महामंदी के बाद दुनिया को सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका में लगभग एक करोड़ 70 लाख लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। चीन में दिसम्बर में पहली बार कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 16 लाख 5250 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में से तीन लाख 31 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर एएफपी की तरफ से जारी इन संख्या की तुलना में वास्तविक आंकड़े ज्यादा हो सकते हैं। कई देश केवल बहुत गंभीर मामलों की जांच कर रहे हैं। मृतकों की सर्वाधिक संख्या इटली में है जहां 18 हजार 279 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और एक लाख 43 हजार 626 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से 16 हजार 686 लोगों की मौत हुई है और चार लाख 66 हजार 299 लोग संक्रमित हुए हैं।अमेरिका दुनिया में संक्रमण का दूसरा बड़ा केंद्र बन गया है। गुरुवार को अमेरिका में 1,700 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई।
स्पेन में एक लाख 57 हजार 22 मामलों में से 15 हजार 843 लोग काल कवलित हो चुके हैं। फ्रांस में कोरोना वायरस से 12 हजार 210 लोगों की मौत हुई है जबकि एक लाख 17 हजार 749 लोग संक्रमित हैं। ब्रिटेन में 7978 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं और 65 हजार 77 लोग संक्रमित हैं। चीन में 3336 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं और 81 हजार 907 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 77 हजार 455 लोग ठीक हो चुके हैं।
यमन में कोरोना वायरस के कारण बृहस्पतिवार को पहली मौत की खबर है। यूरोप में आठ लाख 26 हजार 389 मामले सामने आए और 67 हजार 247 लोगों की माौत हुई है। अमेरिका और कनाडा में चार लाख 86 हजार 992 संक्रमण के मामले हैं और 17 हजार 212 लोगों की मौत हुई है। एशिया में एक लाख 30 हजार 415 मामले हैं और 4603 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। ब्रिटेन ने हालांकि, अपने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के गहन चिकत्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर आने के बाद राहत की सांस ली है। अब वह सामान्य वार्ड में हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।