कोरोना वायरस ने सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका को बेबस कर दिया है। खतरनाक कोरोना वायरस के वैश्विक प्रकोप ने अमेरिका को इस कदर तबाह किया है कि कोविड-19 से एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की मौतें देखने वाला यह दुनिया का पहले देश बन गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2100 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2108 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने विकराल रूप ले लिया है और इसके कारण अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Punjab: A Non-Governmental Organisation (NGO) distributed food among the needy today in Ludhiana amid lockdown due to #Coronavirus. pic.twitter.com/IrQNzIMnq1
— ANI (@ANI) April 11, 2020
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हजार को पार कर 18586 पहुंच गई है जबकि 496535 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना के कारण इटली के बाद अमेरिका में सार्वाधिक मौतें हुई हैं।
इटली में कोरोना से 18849 मौतें, 147577 संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 18 हजार को पार कर 18849 हो गई है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 147577 हो गई है। पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक मौत इटली में हुई है। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने शुक्रवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 570 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को मृतकों की संख्या में कमी आई है।
फ्रांस में कोरोना से 13 हजार से अधिक लोगों की मौत
फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके संक्रमण के कारण अब तक 13 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस की स्वास्थ्य एंजेसी के प्रमुख जेरोम सैलोमन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सैलोमन ने बताया कि फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान 987 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 13197 पहुंच गया है।
Kerala: Cucumber farmers in Malappuram face problems as its demand & prices have gone down amid #CoronavirusLockdown. "We have got more yield compared to previous years but are facing problems in its sale. Price of cucumber has also gone down," says Saifu, a farmer. pic.twitter.com/jraaNefMEy
— ANI (@ANI) April 11, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें