Samsung Galaxy S21 हो सकता है अंडर-डिस्प्ले

Samsung Galaxy S21 को लेकर आ रही ये खबरें केवल अटकले हो सकती हैं। इससे पहले भी सैमसंग ने Galaxy S10 सीरीज़ से सीधा गैलेक्सी एस20 पर छलांग लगाई थी। इस बीच Galaxy S11 को छोड़ दिया गया था। हो सकता है कि एस20 के बाद एस21 नाम की कोई सीरीज़ आए ही न।

Samsung ने अपनी Galaxy S20 सीरीज़ को घोषणा फरवरी में की थी, और अब इसके नेक्सट जनरेशन गैलेक्सी एस सीरीज़ फोन की खबरें ऑनलाइन सामने आने लगी हैं। एक टिप्सटर का दावा है कि कथि Galaxy S21 फोन में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फीचर होगा। ज्यादा स्क्रीन स्पेस पाने की चाहत में कंपनी द्वारा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाना, बेहद ही जाहिर-सा कदम है।

टिप्सटर Ice universe के ट्वी के मुताबिक, संभावना है कि Samsung अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। ट्वीट के अनुसार सैमसंग इस अंडर-स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी को सबसे पहले Galaxy S21 में दे सकता है। गैलेक्सी एस21 का उल्लेख यह दर्शाता है कि सैमसंग का नेक्सट जनरेशन गैलेक्सी एस सीरीज़ स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एस21’ के नाम से जाना जा सकता है। हालांकि, यह सब बस अटकले हैं। इससे पहले भी सैमसंग Galaxy S10 सीरीज़ से सीधा गैलेक्सी एस20 पर छलांग लगाई है। इस बीच Galaxy S11 को छोड़ दिया गया था। हो सकता है कि एस20 के बाद एस21 नाम की कोई सीरीज़ आए ही न। खैर! इस बाबत सैमसंग ने अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है, तो इस तरह की खबरों के केवल अफवाहों के तौर पर लिया जा सकता है।

आपको बता दें, इससे पहले Oppo और Xiaomi ने फोन के प्रोटोटाइप में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिखाया था। लेकिन, SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार उन कैमरों से ली गई तस्वीरों की क्वालिटी थोड़ी कम आकर्षक थी। हालांकि, समस्या कम उस क्षेत्र में कम लाइटिंग और पिक्सल काउंट का था, जहां सेल्फी कैमरा रखा गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सैमसंग दुनिया की बेस्ट ओलेड पैनल बनाता है, तो इस तरह की समस्या को अगर कोई दूर कर सकता है तो वो है सैमसंग।

हमने सेल्फी कैमरा के कई इम्पलिमेंटेशन देखे हैं, जो कि बेहतर स्क्रीन रियल इस्टेट के साथ अनिन्टरप्टिड डिस्प्ले प्रदान करते हैं। जिसमें नॉच होते हैं, जो कि बड़े और छोटे दोनों होते हैं, होल-पंच डिस्प्ले होता है और पॉप-अप सेल्फी कैमरा होता है। हालांकि, पॉप-अप सेल्फी कैमरा ज्यादा स्क्रीन स्पेस प्रदान करता है। वहीं, सैमसंग होल-पंच, नॉच डिज़ाइन और पक्यूल्यर रोटेटिंग कैमरा डिज़ाइन पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts