पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को राज्य के लोगों से अपील की कि वह वैशाखी के मौके पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलें.
I urge all to celebrate the auspicious festival of #VaisakhiAtHome and do an #ArdasAt11 am for Sarbat Da Bhala. pic.twitter.com/GHsTIpIyx5
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 12, 2020
चंडीगढ़ : Coronavirus Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को राज्य के लोगों से अपील की कि वह वैशाखी के मौके पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के बीच पंजाब में वैशाखी का त्यौहार 13 अप्रैल को मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि वह सोमवार को 11 बजे अपने घर पर ही कोविड-19 के खिलाफ राज्य की जीत एवं बच्चों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना करें. त्यौहार की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल वैशाखी का त्योहार अलग होगा क्योंकि इसके जश्न में परंपरा का अभाव होगा.
All Punjabis have been co-operating & helping Punjab fight the battle against #Covid19. However, a few miscreants, as in today’s unfortunate incident in Patiala, who are putting everyone at risk, will be dealt with a heavy hand. Issued strict directions to DGP. Sharing my views. pic.twitter.com/bfE5qsdMih
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 12, 2020
लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे और न ही एकत्र होकर जलसा आयोजित करेंगे. उन्होंने एक बयान में कहा कि इस कठिन दौर में सबके लिये घरों में रहना और राज्य से कोविड-19 के खात्मे के लिये प्रार्थना करना आवश्यक है.
बता दें कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 918 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 765 लोग ठीक हुए हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।