भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (13 अप्रैल) को बढ़कर 9352 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 324 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8048 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
Mumbai: 150 new positive cases & 9 deaths reported today in Mumbai. Of the 9 deaths today, 7 had co-morbidity. Total number of cases now stands at 1549 and total deaths at 100 in the city. 43 patients have been discharged today; total 141 discharged till date. #COVID19 pic.twitter.com/n5eFSfYDWe
— ANI (@ANI) April 13, 2020
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 51 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 141 लोग स्वस्थ हुए हैं। और अब तक कुल 980 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 149 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 36 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 25 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 24 लोगों की जान गई है।” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1985 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1154 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1043 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च की मध्यरात्रि से 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है।
Contributions to CM Relief fund should also be counted as CSR expenditure: Congress
Read @ANI Story | https://t.co/DxG26CRUj2 pic.twitter.com/nZVFl4PQ5B
— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2020
पिछले 24 घंटों में 905 नए मामले मिले हैं और 51 मौतें हुईं हैं। भारत में #कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9352 हो गई है, जिसमें 8048 सक्रिय मामले, 980 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित मामले और 324 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
– कल तक हमने #COVID19 के लिए 2,06,212 टेस्ट किए हैं, हमारे पास अभी अगले 6 सप्ताह के लिए टेस्टिंग का स्टॉक है: रमन आर. गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
– सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है: गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव
– राजस्थान में 43 और लोग #COVID19 से संक्रमित पाए गए। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 847 हो गई है। नए मामलों में 20 केस जयपुर से, 11 भरतपुर से और 7 जोधपुर से है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
– असम में अब तक 3209 नमूने टेस्ट किए गए हैं। लगभग 85,582 PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) मास्क और 56 लाख से अधिक ट्रिपल-लेयर्ड मास्क हमारे पास हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल तस्वीर) #COVID19
12 people arrested in Lar, Ganderbal for defying restriction orders imposed by the government, in view of #COVID19 pandemic. A case has been registered and further investigation is underway: Jammu & Kashmir Police pic.twitter.com/o19F6kdTgI
— ANI (@ANI) April 13, 2020
– कर्नाटक में 15 नए #COVID19 मामलों की पुष्टि हुई।अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 247 है,जिसमें 6 मौतें और 59 डिस्चार्ज शामिल है। 15 नए मामलों में से 13 कॉन्टैक्ट हिस्ट्री , 1 दिल्ली की यात्रा किया हुआ है और 1 में गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण का इतिहास है।
– राज्य में 82 नए #COVID19 केस(मुबंई में 59 केस सहित)सामने आए हैं।अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2064 हुई: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
– कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से बढोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक देश में कोरोना के 9,152 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा 308 लोगों की मौत हुई है
पुणे में 2 और मौतों की सूचना मिली है जिससे जिले में होने वाली मौतों की कुल संख्या 34 हो गई है। एक 40 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला की आज मृत्यु हो गई, दोनों ने #कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था: स्वास्थ्य अधिकारी, पुणे #महाराष्ट्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।