मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई. रात के करीब 9 बजे महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 2334 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और 160 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 352 मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 150 नए मामले आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, अब तक 1549 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यहां अब तक 100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 141 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.
Haryana: 15 buses of state transport corporation have been converted into mobile clinics in Rohtak, in wake of #Coronavirus outbreak. Dr. Anil Birla, Civil Surgeon, "we have made 15 mobile health teams of which 11 are for rural areas and 4 are for urban areas." (13.4.2020) pic.twitter.com/NdrxW5MaRT
— ANI (@ANI) April 14, 2020
बीएमसी ने दावा किया कि जान गंवाने वाले 9 में से सात लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं जबकि अन्य दो लोगों की मुत्यु आयु संबंधी कारणों से हुई है. विज्ञप्ति के अनुसार, “यह देखा गया है कि कोविड-19 से मरने वाले 87 प्रतिशत लोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग आदि से भी पीड़ित थे वहीं 7-8 प्रतिशत लोग उम्रदराज थे.”
Mumbai: MMRDA (Mumbai Metropolitan Region Development Authority) Grounds in Bandra-Kurla Complex has been converted into a wholesale market that operates from 10 pm at night to 6 am in the morning, in wake of #coronavirus outbreak. #Maharashtra pic.twitter.com/1mcnoNuU5C
— ANI (@ANI) April 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।