देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार शाम तक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 9352 हो गई, जिसमें से 8048 एक्टिव मामले हैं।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार शाम तक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 9352 हो गई, जिसमें से 8048 एक्टिव मामले हैं। देश के कुल संक्रमित लोगों में से 979 लोग ठीक हो गए हैं, जिन्हें या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर दी जाने वाली है। हालांकि, दुख की बात यह है कि देश में 324 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस
वहीं, अगर राज्यों के स्तर पर देखें तो अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1985 है, जिसमें से 217 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 149 लोगों की मौत हो गई। वहीं, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यहां कुल 1154 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें से 27 लोग ठीक हो गए जबकि 24 लोगों की मौत हो गई।
Mumbai: MMRDA (Mumbai Metropolitan Region Development Authority) Grounds in Bandra-Kurla Complex has been converted into a wholesale market that operates from 10 pm at night to 6 am in the morning, in wake of #coronavirus outbreak. #Maharashtra pic.twitter.com/1mcnoNuU5C
— ANI (@ANI) April 13, 2020
किस राज्य में कितने कोरोना संक्रमण के मामले?
इनके अलावा आन्ध्र प्रदेश में 432, अण्डमान और निकोबार में 11, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 31, बिहार में 64, चंडीगढ़ में 21, छत्तीसगढ़ में 31, गोवा में 7, गुजरात में 539, हरियाणा में 185, हिमाचल प्रदेश में 32, जम्मू-कश्मीर में 245, झारखंड में 19, कर्नाटक में 247, केरल में 376, लद्दाख में 15, मध्य प्रदेश में 604, मणिपुर में 2, मिजोरम में 1, नागालैंड में 1, ओडिशा में 54, पुदुचेरी में 7, पंजाब में 167, राजस्थान में 812, तमिलनाडु में 1075, तेलंगाना में 562, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 35, उत्तर प्रदेश में 483 और पश्चिम बंगाल में 152 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं।
#WATCH: A water train comprising one water tank coach and one SLR (Seating cum Luggage Rake) coach has been started between Kalka-Shimla stations on alternate days, in wake of #Coronavirus outbreak. #HimachalPradesh pic.twitter.com/Y4niABksc2
— ANI (@ANI) April 13, 2020
संक्रमण से किस राज्य में कितने लोगों की मौत?
महाराष्ट्र में 149, आन्ध्र प्रदेश में 7, असम में 1, बिहार में 1, दिल्ली में 24, गुजरात में 26, हरियाणा में 3, हिमाचल प्रदेश में 1, जम्मू-कश्मीर में 4, झारखंड में 2, कर्नाटक में 6, केरल में 3, मध्य प्रदेश में 43, ओडिशा में 1, पंजाब में 11, राजस्थान में 3, तमिलनाडु में 11, तेलंगाना में 16, उत्तर प्रदेश में 5 और पश्चिम बंगाल में 7 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
Goa: Chief Minister Pramod Sawant launched an SBI Mobile ATM today in Panaji. He says, "People are facing a lot of trouble in travelling. Now the Mobile ATM has been brought here. People can use the ATM by practising social distancing. People need not travel much now." pic.twitter.com/ZF1gE0SnYD
— ANI (@ANI) April 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।