अमेरिकी शेयर बाजार समेत दुनियाभर के बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 2.39, नैस्डैक 3.95, एस एंड पी 3.06 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए तो एशिया के बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। वहीं, भारतीय शेयर बाजार पर बुधवार को इसका असर भी देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्रीओपन में हरे निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 570.02 अंकों की उछाल के साथ 31,260.04 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी1 68.15 अंकों की तेजी के साथ 9,162 के स्तर पर।
Sensex up by 600.47 points; currently at 31,290.49 pic.twitter.com/8SLR6lflpV
— ANI (@ANI) April 15, 2020
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 641 अंकों की उछाल के साथ 31,331.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी में तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 9 बजकर 20 मिनट पर 166.65 अंकों की उछाल के साथ 9,196.40 के स्तर पर था।
बता दें बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार, जिंस बाजार, मु्द्रा बाजार और ऋण बाजार बंद रहे, जबकि सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 469.60 अंक फिसल कर 30,690.02 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 118.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,993.85 के स्तर पर बंद हुआ।
Gujarat:Surat Rural Police took out awareness drive with animals,in tribal area of Mandvi in Surat dist y'day,amid #CoronavirusLockdown. Surat rural DySP says "When animals fall ill we cull them.They're telling us they can't kill us when but we can stay protected by staying home" pic.twitter.com/ZGcBf1Bqy2
— ANI (@ANI) April 15, 2020
बता दें कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब दुनिया में जहां 19 लाख 97 हजार 906 लोग हो चुकी है तो वहीं एक लाख 26 हजार 604 की मौत हो चुकी है। चार लाख 78 हजार 557 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं, भारत में पिछले 12 घंटे में 24 मौतें हुई हैं तो 634 नये मामले सामने आए हैं। अब भारत में 11439 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और कुल 377 मौतें हो चुकी हैं जबकि 1306 लोग ठीक हुए हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।