मुंबई. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में गुरुवार को कोराना संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या तीन हजार का आंकड़ा पार करके 3,081 पर पहुंच गया है। राज्य के 11 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। इसमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई सबअर्बन, नासिक शामिल है। वहीं, अगर संक्रमितों की बात की जाए तो महाराष्ट्र के बाद दिल्ली है जहां संक्रमण के 1550 से ज्यादा मामले हैं।
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 12,759 (including 10,824 active cases, 1514 cured/discharged/migrated and 420 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/cAI2YMIxGP
— ANI (@ANI) April 16, 2020
महाराष्ट्र में 16 दिन में बढ़े 10 गुना हुए केस
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस पिछले 15 दिनों में 10 गुना की वृद्धि हुई है। राज्य में संक्रमण का पहला मामला नौ मार्च को पुणे में सामने आया था। यहां एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद 31 मार्च तक यानी 21 दिनों में संक्रमित केस की कुल संख्या 302 तक पहुंची थी। इन 21 दिनों में एक दिन में अधिकतम 27 पॉजिटिव केस मिले थे। लेकिन, एक अप्रैल से से 16 अप्रैल यानी 16 दिनों में संक्रमितों की संख्या में 10 गुना की वृद्धि के साथ आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया। इनमें 14 अप्रैल को सबसे ज्यादा 350 पॉजिटिव केस सामने आए।
50 से कम उम्र के हैं 70%कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में संक्रमण के 2330 मरीजों का विश्लेषण राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने किया है। इससे पता चलता है कि 70 फीसदी यानि 1646 मरीजों की उम्र 21 से 50 साल के बीच है। जबकि 684 की उम्र 50 साल से ज्यादा है। एक बात और इसमें सामने आई है कि 50 से अधिक उम्र वर्ग के लोगों को इस बीमारी से ज्यादा खतरा है। आंकड़े के अनुसार (14 मार्च तक हुई कुल 178 मौतों में से) इस आयु वर्ग के मृतकों की संख्या करीब 77% है। हालांकि, राज्य में गुरुवार तक 188 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है।
मार्च के आखिरी हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते में दिल्ली में कोरोना के बहुत सारे मरीज़ आए थे, अब वो ठीक होने लगे हैं। आज भी कई मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और आने वाले 3-4 दिनों में भी कई मरीज़ों को छुट्टी मिलेगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #COVID19 pic.twitter.com/zfdytkgm6s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
ज्यादा जांच हुई, इसलिए तेजी से मामले सामने आए
महाराष्ट्र में तेजी से संक्रमितों की संख्या सामने आने का एक बड़ा कारण यहां तेजी से जांच होना भी है। राज्य में अब तक 24 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। साथ ही, मुंबई के धारावी में मरीज मिलने के बाद करीब साढ़े सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है। राज्य सरकार अब रैपिड टेस्टिंग की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही राज्य में रैपिड टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने विदेश से किट मंगवाई है। इसके बाद जांच की स्पीड भी बढ़ेगी।
#WATCH The anti-bodies even if seen in our body cannot confirm that we will never be infected. The rapid anti-body test is not conducted for early diagnosis, it is used for surveillance purpose: Dr. Raman R Gangakhedkar, ICMR pic.twitter.com/29rmkHKlWq
— ANI (@ANI) April 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नोट आईडिया टीवी न्यूज :कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।