लोकडाउन 2: नौसेना पर कोरोना का जबरदस्त कहर 20 जवान एक साथ संक्रमित

Big Breaking News: मुम्बई स्थित आईएनएस आंग्रे (INS Angre Mumbai) में कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां करीब 20 के कोविड 19 वायरस से पॉजिटिव होने की खबर है.

मुंबई. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 13,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब खबर है कि इस घातक वायरस का असर भारतीय नौसेना (Indian Navy) तक जा पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी नौसेना कमान के तट पर मौजूद लॉजिस्टिक और एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट बेस INS आंग्रे पर 19 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दावा किया जा रहा है कि पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 20 भी हो सकती है. INS आंग्रे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के तट पर मौजूद है.

उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही मिले हैं. इंडियन नेवी से जुड़े मामलों से पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में नेवी वाले मामले से पहले शुक्रवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 बताई गई थी. लेकिन देर रात इंडियन नेवी को लेकर ये बड़ी खबर आई है.

देश में कोरोना वायरस से 13,387 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 437 पहुंची
भारतीय नौसेना वाले मामले से पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देश में 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है.

नौसेना ने हाल ही में कोविड-19 के मरीज को ले जाने के लिए विकसित किया था ‘एयर इवैक्यूएशन पोड’
हाल ही में केरल के कोच्चि में भारतीय नौसेना के गोदी ने दूर दराज़ के इलाकों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक स्मार्ट ‘एयर इवैक्यूएशन पोड’ (एईपी) विकसित किया था. स्वदेशी रूप से डिजाइन एईपी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को पूरी से तरह से सील मरीज स्थानांतरित कैप्सूल में पोत और द्वीप से सुरक्षित ले जाने में टीम की मदद करेगा.

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि इसमें पायलट और संक्रमित मरीज को ले जाने वाली टीम को संक्रमण लगने का कोई खतरा नहीं है और बाद में विमान को संक्रमण मुक्त करने की भी जरूरत नहीं है. प्रवक्ता ने बताया कि यह पोड नौसेना एयर स्टेशन, आईएनएस गरूड़ के प्रधान चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन और नौसेना अस्पताल आईएनएचएस संजीवनी के विशेषज्ञों के परामर्श से विकसित किया गया है. उन्होंने बताया कि इसका वजन 32 किलोग्राम है और इसको बनाने में 50,000 रुपये की लागत आई है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts