भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 16116 हुई, अबतक 2301 मरीज ठीक हुए
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,60,685 हो गई। आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी. चीन में गत वर्ष दिसम्बर में पहली बार इस वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया था. तब से इस वायरस से 193 देशों और क्षेत्रों में 2,334,130 से अधिक मामले सामने आये हैं. इन मामलों में से कम से कम 5,18,900 के बारे में माना जाता है कि वे अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
Kerala: Horticorp, a govt body has started procuring passion fruit from farmers in Idukki's Munnar, as they were unable to sell 3000kg of fruit produce due to lockdown. A farmer says,"It is a big relief that govt is buying from us. I had to destroy 60 boxes after fruits decayed" pic.twitter.com/ZwesGsw1d4
— ANI (@ANI) April 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।