भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या मंगलवार (21 अप्रैल) को बढ़कर 18,601 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 590 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 14,759 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
Till now, there are 18601 positive cases. So far, 3252 people have recovered including 705 people who recovered yesterday. This takes our recovery percentage to 17.48%: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/Y9xP3Toq0J
— ANI (@ANI) April 21, 2020
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 945 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 410 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3252 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है। देश में 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे अगले 2 दिन तक कोरोना रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल न करें।आईसीएमआर के आर. गंगाखेड़कर ने कहा, “राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। रिजल्ट में बहुत भिन्नताएं आ रहीं थीं, जिसके चलते ऑन ग्राउंड टीमों द्वारा किट परीक्षण के बाद 2 दिनों में एडवाइजरी जारी की जाएगी।”
States advised not to use rapid testing kits for two days. A lot of variations, kits will be tested and validated by on-ground teams and we will give advisory in the next 2 days: R Gangakhedkar, Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/rWGe5a3T9Z
— ANI (@ANI) April 21, 2020
इसके साथ ही गंगाखेडकर ने बताया कि 4,49,810 सैंपलों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है। 20 अप्रैल को 35,852 सैंपलों का टेस्ट किया गया जिनमें से 29,776 नमूनों का टेस्ट 201 ICMR नेटवर्क लैब में और बाकी 6,076 सैंपलों का टेस्ट 86 निजी प्रयोगशालाओं में किया गया।
4,49,810 samples have been tested so far. 35,852 samples were tested yesterday, of which 29,776 samples were tested in 201 Indian Council of Medical Research (ICMR) network labs and remaining 6,076 samples were tested in 86 private labs: R Gangakhedkar, ICMR #COVID19 pic.twitter.com/ScpMIit6kf
— ANI (@ANI) April 21, 2020
महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार (21 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 232 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 74 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 71 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 18 और 47 लोगों की जान गई है।” कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 4666 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2081 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1939 मामलों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है।
#WATCH Inter-Ministerial Central Team visiting Kolkata&Jalpaiguri, West Bengal aren't receiving cooperation from State govt&local administration. They're being stopped from visiting the areas¬ being allowed make on-spot assessment of situation:Home Ministry pic.twitter.com/MgvwwKVt04
— ANI (@ANI) April 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।