इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के खिलाफ एकजुट होकर जंग लड़ रहा है लेकिन पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अलग ही राप अलापती हुईं नजर आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं केंद्रीय गृह सचिव ने भी ममता सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
Under Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana @narendramodi FREE RATION is available FOR 3 MONTHS.
Under the Scheme 5 Kg RICE per person and 1 Kg Dal per family per month is available.
To bust PDS SCAM distribution @MamataOfficial without shortage and cut. pic.twitter.com/abUyPjegoF
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) April 21, 2020
कोलकाता पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस (Covid-19) से मिलकर लड़ रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एकला चलो की राह अपना रही हैं। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की टीम आईएमसीटी (इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम) को बंगाल में घुसने से रोक दिया। इतना ही नहीं बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankad) ने एक निजी चैनल से बातचीत कर करते हुए ममता सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने ममता सरकार के अड़ियल रवैये पर बोलते हुए कहा कि आज तक ममता बनर्जी ने उनको किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया।
गवर्नर का आरोप
गवर्नर जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया कि अभी तक मुझे राज्य सरकार की ओर से कोरोना पर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। मेरा प्रयास रहता है कि सरकार सकारात्मक रुख रखे। सबसे पहले 22 मार्च को ममता जी ने कहा कि किट नहीं है। मैंने केंद्र से बात की लिखित में पता चला कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से लड़ने के लिए मैं राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। लेकिन ममता बनर्जी की सरकार हमें काम नहीं करने दे रहीं हैं। यहां राहत सामग्री में बड़ा घोटला हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने तमाम लेफ्ट के नेताओं से बात की, मैंने कांग्रेस के नेताओं से बात की सबका सार्थक जवाब मिलता है लेकिन ममता दीदी का कोई जवाब नहीं आता। उलटा जो विरोधी पार्टी के सांसद हैं अगर वो बाहर आकर लोगों की मदद कर रहे हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाने की धमकी दी जाती है।
केंद्र सरकार ने लगाया आरोप
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर कहा कि मंत्रालय के ध्यान में लाया गया है कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी में इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन की ओर से जरूरी सहयोग नहीं किया गया। इन टीमों को क्षेत्रों का दौरा करने, स्वास्थ्यकर्मियों से मिलने और जमीनी स्तर को जानने से रोका गया। पं बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खत लिखकर नाराजगी जाहिर की है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने केंद्र के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की टीम कैसे कोलकाता में लैंड कर सकती है जबकि हमें सिर्फ 15 मिनट पहले ही इस संबंध में सूचना दी गई हो।
Union Home Secretary Ajay Bhalla writes to West Bengal Chief Secretary Rajiv Sinha. Letter states,"It has been brought to notice of this ministry that both IMCTs, at Kolkata & Jalpaiguri respectively, have not been provided with requisite cooperation by state & local authorities" pic.twitter.com/yukzKy32PU
— ANI (@ANI) April 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।