लोकडाउन 2: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह किया गया

कोरोनावायरस (Coronavirus)  के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) को पूरी तरह सील कर दिया गया

नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus)  के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) को पूरी तरह सील कर दिया गया. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने यह आदेश जारी किया. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग की सलाह और व्यापक पैमाने पर सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर कोरोना से जंग के निवारक उपाय के रूप में हम दिल्ली-नोएडा सीमा को पूरी तरह से बंद कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.’

https://twitter.com/dmgbnagar/status/1252638545690255365

बता दें डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘अग्रिम आदेश तक दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसमें सिर्फ उन्हीं अधिकारियों या कर्मचारियों को आने-जाने की इजाजत होगी जो कोविड-19 की सेवाओं में सीधे तौर पर कार्यरत हैं और उनके पास उत्तर प्रदेश सरकार या दिल्ली सरकार की तरफ से जारी वैलिड पास हो. डीएम के आदेश के अनुसार मीडियाकर्मियों को भी पास की जरूरत होगी.

इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक जिनकी सूची नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास उपलब्ध है सिर्फ उन्हें ही आने-जाने की इजाजत होगी. यह आदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के अनुसार जारी किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने पर जरूरी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को भी गाजियाबाद प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया था. केवल कुछ जरूरी वाहनों को छोड़कर किसी की एंट्री नहीं है और न ही गाजियाबाद से किसी को आने दिया जा रहा है. प्रशासन ने हाल ही में कोरोनो के कई मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया है. बॉर्डर सील होने के चलते दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. ]

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts