कोटा लोकडाउन 2 कोरोना में: अगर आप ब्यूटी पार्लर/सैलून जाने की सोच रहे है,तो यह खबर आप के लिए है..

सावधानियां कोविड-19 के दरमियान एवं समाप्त होने के बाद ।

गंभीर विषय जहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

डॉक्टर्स के बाद सबसे ज्यादा यदि careful रहने की आवश्यकता है तो वह है ब्यूटी पार्लर व्यवसाई एवं हेयरड्रेसर्स भाई बहेन।

जहां हम डॉक्टर्स की बात करें तो उनके पास एजुकेशन प्रोफेशनलिज्म एवं सुरक्षा के साधन है


किंतु हमारे देश की बात करें to
इस कला के माध्यम से सभी छोटे व बड़े स्तर पर अपनी आजीविका चला रहे हैं । आज के समय को ध्यान में रखते हुए अत्यंत आवश्यक है कि हम हमारे देश के मदद रूप बने एवं इस महामारी में समझदारी दिखाते हुए सावधानीपूर्वक एवं स्वच्छता पूर्वक कार्य करें यह अत्यंत आवश्यक है ।

अन्यथा इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं ।
हम अपील करते है
उन सभी भाई बहनों को जो इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं ।
आप अपनी व देश के प्रति एक सैनिक की तरह जिम्मेदारी निभाते हुए अपना कार्य करें और स्वच्छता का ध्यान रखें।
नियम
—–++——
१. अपने प्रतिष्ठान के गेट पर कर्मचारी द्वारा अथवा स्वयं सैनिटाइजर रखें जो कि हर ग्राहक के आने पर उनके हाथ सैनिटाइज करवाएं। अथवा hand वॉश से साफ करवाएं

२. हर एक क्लाइंट का डाटा नाम तारीख फोन नंबर एड्रेस आदि मेंटेन करें। आवश्यकता पर आईडी की जेरोक्स अथवा फोटो क्लिक करके रखें ।
३. बिना अपॉइंटमेंट किसी भी क्लाइंट को अटेंड ना करें भीड़ इकट्ठी ना करें क्लाइंट को बैठने के लिए दूरी मेंटेन करके रखें ।
४. हर एक क्लाइंट के अपॉइंटमेंट में आधे घंटे का डिस्टेंस रखें ताकि आप ने जिस एरिया में सर्विस दी है उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज कर पाए ।

५. स्वागत कक्ष में सर्विस के अनुरूप दिशा निर्देश अंकित करके रखें. ।

६. किसी भी स्टाफ को यदि खांसी जुकाम बुखार होने पर उसे सलोन ना आने दे । एवं किसी भी क्लाइंट को खांसी जुकाम बुखार होने पर उनको सर्विस ना दे ।

७. सलोन में ग्लव्स/ मास्क /aprin / बेडशीट/ पेपर नैपकिन /सैनिटाइजर/ डिटॉल/ हैंड वॉश /नैपकिन /टावल/ कटिंग शीट /एक्स्ट्रा स्टाफ यूनिफॉर्म/ को रखें ताकि हर क्लाइंट को स्वछता पूर्वक सर्विस दे पाए।

८. जिस जगह पर आप सर्विस दे रहे हैं उन सभी ट्रॉली पर सैनिटाइजर अथवा हर कक्ष में सैनिटाइजर की व्यवस्था अलग रखें।

९. सर्विस के दौरान अनावश्यक बातें ना करें प्रत्येक सर्विस के बाद काम में ली गई सभी चीजें सैनिटाइज करें साफ करें । मेटल से बनी हुई सभी चीजें बॉयल करें। एवं टॉवल नैपकिन को धोकर डिटॉल के पानी से या उचित सैनिटाइजर से साफ सुथरा रखें.


१०. आइब्रो ev अपर लिप्स फेशियल ब्लीच करते वक्त विशेष सावधानी रखें कर्मचारी स्वयं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। मास्क आवश्यक रूप से पहने । आइब्रो का धागा दोनों हाथों से करने की प्रैक्टिस करें । मुंह में धागा रखकर आइब्रो की आदत को छोड़ने का प्रयास करें।

११.डिस्पोजेबल को दोबारा प्रयोग ना करें डिस्पोजेबल बेडशीट ग्लव्स अप्रैन को प्रयोग करने के बाद सावधानी पूर्वक क्लाइंट के जाने के बाद उसे निष्कासित करें ।( Damp)

12. स्टाफ मेंबर अनावश्यक बातें ना करें भीड़ करके इकट्ठे बैठकर खाना ना खाएं व दूरी बनाए रखें।

बार बार मुंह आंख एवं नाक पर हाथ ना लगाएं अन्यथा हाथ साबुन से धोएं व सैनिटाइज करें।

१३. मोबाइल अथवा फोन अलग व्यक्ति के इस्तेमाल के बाद हैंडवाश अथवा सैनिटाइजर यूज़ करें।

१४. चाय कॉफी एवं पानी के लिए डिस्पोजेबल यूज करें।

१५. कुछ समय के लिए स्वागत कक्ष में मैगज़ीन व न्यूजपेपर ना रखे।

१६. सरकार व प्रसाशन दिए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

१७. टेंप्रेचर चेक करने की मशीन एवं स्पेशल costume की व्यवस्था भी संभव हो तो जरूर रखे ।

वक्त की मांग को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में बदलाव हो सकते हैं फिर भी हमारी salon सर्विस को बेहतर बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे ।
अशोक पालीवाल
संस्थापक एवं संरक्षक

नीता पारेख
Ladies unit othority
HBO

प्रभु सेन
Gents unit othority
HBO

आईडिया टीवी न्यूज ऐसे सभी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को सपोट करता है..

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts