राजस्थान क्वारंटाइन: में मजदूर ने फ्री बैठने से अच्छा है प्राथमिक भवन की सारी इमारत की रंगाई-पुताई मुफ्त में कर डाली

कर्मशील मजदूर !!!! राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था। बैठकर मुफ्त में खाना इन्हें अच्छा नहीं लगा तो इन कर्मशील मजदूरों ने प्राथमिक भवन की सारी इमारत की रंगाई-पुताई मुफ्त में कर डाली।

सीकर में एक गांव के प्राथमिक स्कूल में गुजरात मध्य प्रदेश इत्यादि जगहों से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था

उन मजदूरों ने देखा कि दो दशकों से स्कूल की पेंटिंग नहीं हुई है साफ सफाई नहीं हुई है तब उन मजदूरों ने सरपंच के सामने पेंटिंग करने का प्रस्ताव रखा

तुरंत ही पेंट, चूना, ब्रश इत्यादि का इंतजाम हुआ और उन मजदूरों ने अपने क्वॉरेंटाइन के दौरान पूरे स्कूल की शक्ल सूरत बदल दी

और इसके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया बल्कि सरपंच से कहा कि हम यहां पर हैं मुफ्त में खा रहे हैं तब हमारा फर्ज है कि हम कुछ न कुछ इस स्कूल को दें

दूसरी तरफ एक वह है जो तोड़फोड़ कर रहे हैं, नर्सों के सामने नंगे घूम रहे हैं, थूक कर गंदगी फैला रहे हैं।

सोच की यही फर्क उन्हें घृणा का पात्र बनाती है

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts