पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इमोशनल नजर आ रहे हैं
कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में है. COVID-19 के बचाव के लिए कई देश लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इमोशनल नजर आ रहे हैं. यूनिस वीडियो में सभी से मदद की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा पाकिस्तान (Pakistan) मुश्किल समय से गुजर रहा है. महामारी के बाद इकोनॉमी को बड़ा झटका लगता है. इकोनॉमी जमीन पर आ जाती है. यह पाकिस्तान के साथ भी हुआ है. आपको ये भी पता है कि हमारा मुल्क पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है.’ मैं चाहता हूं कि आप सभी अपनी ओर से जितना हो सके दान करें. पीएम केयर्स फंड में अपनी ओर से जीतना हो सकता अपना हिस्सा जरूर डाले, अपने मुल्क को खड़ा करने के लिए आप लोगों की मदद बहुत जरूरी है.
https://twitter.com/waqyounis99/status/1252874281626660866?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1252874281626660866&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Fwaqar-younis-share-video-and-appels-t-support-the-prime-minister-donate-coronavirus-hindi-2216329
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अबतक 201 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं, 9,565 लोग संक्रमित हैं. वहीं, भारत की बात करें तो मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया है. आज सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है.
अपने वनडे करियर में वकार यूनिस ने 424 और टेस्ट क्रिकेट में 373 विकेट लिए हैं. वसीम अकरम और वकार यूनिस की जोड़ी दुनिया की सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी मानी जाती थी. बता दें कि वकार यूनिस ने पाकिस्तान टीम के लिए कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।