मैुकुलम: आईपीएल का आयोजन होना चाहिए

मैकुलम ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल कोशिश करेगा कि अक्टूबर की विंडो उसे मिल जाये और टी20 विश्व कप और आगे बढ़ जाये।’’

लंदन। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बुधवार को कहा कि इस साल के पुरूष टी20 विश्व कप को अगले साल के शुरू तक स्थगित करके इसकी जगह लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन करना चाहिए। कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया की सभी खेल गतिविधियां रूक गयी हैं और आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर को होने वाले 2020 टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी स्थगित होने का खतरा बना हुआ है।

इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण पर भी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया है जिसे 29 मार्च से शुरू होना था। मैकुलम ने स्काई क्रिकेट पोडकास्ट से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल कोशिश करेगा कि अक्टूबर की विंडो उसे मिल जाये और टी20 विश्व कप और आगे बढ़ जाये।’’

इसके साथ ही महिला वनडे विश्व कप को न्यूजीलैंड में फरवरी 2021 में आयोजित कराया जाना है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच मैकुलम ने कहा,‘‘इसका मतलब हो सकता है कि महिला विश्व कप को और आगे बढ़ा दिया जाये लेकिन हमें सभी तीनों टूर्नामेंट आयोजित होते हुए दिख जायें।’’

मैकुलम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टी20 विश्व कप दर्शकों के बिना खेला जायेगा और उनका मानना है कि 16 देशों की टीमें कोविड-19 महामारी के कारण लगी यात्रा पांबदियों के कारण ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंच पायेंगी। अगर आईपीएल नहीं खेला गया तो किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ को भुगतान नहीं किया जायेगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की गुरूवार को कांफ्रेंस कॉल के जरिये बैठक होगी जिसमें कोविड-19 के कारण वित्तीय असर की चर्चा की जायेगी और सभी आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताओं की योजना पर भी चर्चा होगी जिसमें टी20 विश्व कप भी शामिल है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts