शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सामने अपनी चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश की थी
पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए मुंबई में स्थित चार मंजिला इमारत को बीएमसी को देने की पेशकश की थी, जिसके बाद पूरे ऑफिस को क्वारंटीन जोन में बदल दिया गया है। गौरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के इलाज के लिए वहां किस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।
गौरी खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘#GauriKhanDesign ने इस कार्यालय का नवीनीकरण किया… एक क्वारंटीन जोन, जो जरूरतमंदों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। हमें #Covid19 के खिलाफ इस लड़ाई में साथ खड़े होना चाहिए और मजबूत होना चाहिए।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि ऑफिस के अंदर बेड लगाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।