अक्षय तृतीया का त्योहार इस वर्ष 26 अप्रैल को मनाया जाएगा। कहते हैं कि अक्षय तृतीया का अर्थ होता है ऐसी तारीख जिसका कभी भी क्षय यानि खत्म ना होना। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। कहा जाता है कि भगवान प्रसन्न हो मन वांछित फल देते हैं। कहा जाता है कि इस दिन भगवान नर और नारायण, भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का अवतार हुआ था। वहीं हयग्रीव का अवतार भी आज ही के दिन हुआ था।
इस दिन शादी -विवाह के मुहूर्त भी बिना किसी पंचांग को देखे तय किए जाते हैं। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अक्षय तृतीया पर विवाह आदि नहीं हो पाएंगे। वहीं इस दिन सोना खरीदने का भी शुभ दिन होता है वो भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फीका रहेगा। इस दिन लोग सुबह सेवेरे उठकर स्नान करके भगवान श्री हरि की पूजा करते हैं। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया की तिथि को बेहद खास तिथि माना जाता है। इस तिथि से कई धार्मिक तिथि जुड़ी हुई है। अक्षय तृतीया पर ही बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते हैं। वृंदावन में बांकेबिहारी के चरणों के दर्शन भी केवल इसी दिन होते हैं। सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म भी इसी दिन हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन ही द्वापर युग का समापन हुआ था और त्रेता युग का आरंभ।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।