दुनियाभर के कुल कोरोना मरीजों में से एक तिहाई सिर्फ अमेरिका से ही हैं. संक्रमण से दुनियाभर में एक चौथाई मौतें सिर्फ अमेरिका में ही हुई हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में बरसाया है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां नौ लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 38,474 नए मामले सामने आए हैं और 1,942 नए लोगों की मौत हुई है. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
LIVE: Press Briefing with Coronavirus Task Force https://t.co/mLfPSV05Lj
— The White House (@WhiteHouse) April 24, 2020
अबतक 52,185 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर नौ लाख 25 हजार 038 हो गई. वहीं 52,185 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक लाख 10 हजार 432 लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 277,445 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 21,291 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 102,196 कोरोना मरीजों में से 5,617 लोगों की मौत हुई.
हर 6 में से एक अमेरिकी को गंवानी पड़ रही नौकरी
कोरोना वायरस संकट से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल अमेरिका में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बेरोजगारी की यह दर 1930 के दशक में आई महामंदी के स्तर तक पहुंच गई है. बेरोजगारी पर नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह हर छह अमेरिकी कर्मचारियों में से एक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. आर्थिक संकट के जवाब में यहां की सदन ने करीब 500 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज पारित किया है, जिससे संकटग्रस्त कारोबारों और अस्पतालों की मदद की जा सके.
अमेरिका के अलावा स्पेन में 219,764 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां अब तक 22,524 लोग इसके चलते जान से हाथ धो बैठे हैं. स्पेन में 92,355 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. इटली में भी कोरोना वायरस से स्थिति बेहद गंभीर है. यहां 1 लाख 92 हजार 994 लोग संक्रमित हैं. इनमें से अब तक 25,969 की मौत कोविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है. वहीं फ्रांस में 159,828 लोग संक्रमित हैं और यहां 22 हजार 245 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।