केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,490 नए मामले सामने आए हैं.
#WATCH Karnataka: Bengaluru's Victoria hospital has deployed robot to serve food and medicine to #Coronavirus patients, as a precautionary measure to mitigate the risk of infection to the hospital staff. pic.twitter.com/sQeT4wF0xq
— ANI (@ANI) April 25, 2020
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 779 हो गई है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हजार के आंकड़े को छूने वाली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,490 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में गत 24 घंटे में 56 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक 24 घंटे में हुई सबसे अधिक मौतें हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित 18,953 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 5,209 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Posted by EK DAANA on Tuesday, April 14, 2020
शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 56 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 22 लोगों की महाराष्ट्र में, 15 की गुजरात में, नौ की मध्य प्रदेश में, तीन-तीन लोगों की दिल्ली और पश्चिम बंगाल, दो-दो लोगों की आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में तथा एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब और केरल में हुई है. कोरोना वायरस से अब तक 779 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 301 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 127, मध्य प्रदेश में 92, दिल्ली में 53, आंध्र प्रदेश में 31, राजस्थान में 27 और उत्तर प्रदेश एवं तेलंगाना में 26-26 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तमिलनाडु में 22 एवं कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई है. पंजाब में अभी तक 17 लोगों की मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों ने जान गंवाई है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.
Madhya Pradesh:Police stopped around 198 ppl in Indore,who were travelling amid the Coronavirus lockdown."150 ppl were going to Lalitpur,UP on foot.We've also seized 2 vehicles carrying 48 ppl who came from Surat.We've arranged for their stay",Umakant Choudhary,DSP said. (25.04) pic.twitter.com/9nbvrdX0T1
— ANI (@ANI) April 25, 2020
दुनिया में मौत का आंकड़ा 2 लाख के पार
दुनिया में कोरोना महामारी का कहर चरम पर जारी है. कोरनावायरस से दुनिया में मौत का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक शनिवार तक दुनिया में कोरोनावायरस से मौत का आंकड़ा 200698 पहुंच गया है. जबकि 28 लाख 30 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इटली और फ्रांस में मौत की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 369 लोगों की मौत हुई है. जबकि अमेरिका में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. अमेरिका में मौत का आंकड़ा 52 हज़ार को पार कर गया है जकि 9 लाख 25 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
Posted by EK DAANA on Tuesday, April 14, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।