न्यूज़ीलैंड में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खत्म किया जाना शुरू हो चुका है, और इसी के साथ प्रधानमंत्री जैसिन्डा आर्डर्न ने दावा किया है कि उनके देश ने कोरोनावायरस के फैलाव के खिलाफ अहम जीत हासिल कर ली है.
नई दिल्ली: न्यूज़ीलैंड में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खत्म किया जाना शुरू हो चुका है, और इसी के साथ प्रधानमंत्री जैसिन्डा आर्डर्न ने दावा किया है कि उनके देश ने कोरोनावायरस के फैलाव के खिलाफ अहम जीत हासिल कर ली है. प्रधानमंत्री जैसिन्डा आर्डर्न ने घोषणा की, “न्यूज़ीलैंड में किसी तरह का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है… हमने जंग जीत ली है…”
लेवल 4 की सबसे कड़ी पाबंदियों (सिर्फ आवश्यक सेवाएं जारी रहीं) के तहत लगभग पांच सप्ताह गुज़ारने के बाद देश में सोमवार को लेवल 3 की पाबंदियां रह जाएंगी, जिनके अंतर्गत कुछ व्यवसाय, टेकअवे फूड आउटलेट तथा स्कूल खुल जाएंगे.
New Zealand, a nation of five million, is ready to wipe the virus out completely. One thing this crisis has shown is the governments that have human values work better for humans. https://t.co/sI5KFnLefd
— Matt Haig (@matthaig1) April 23, 2020
लेकिन न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री ने चेताया भी है कि इस बारे में निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता कि सभी तरह का ट्रांसमिशन कब तक खत्म किया जा सकेगा, और ज़िन्दगी पूरी तरह सामान्य हो सकेगी. उन्होंने कहा, “हर शख्स वैसा ही सामाजिक जीवन वापस चाहता है, जो हमें बहुत याद आता है… लेकिन पूरे भरोसे के साथ वैसा कर पाने के लिए हमें धीमी गति से बेहद सावधानी से कदम आगे बढ़ाने होंगे…”
प्रधानमंत्री जैसिन्डा आर्डर्न ने कहा, “न्यूज़ीलैंड वासियों के स्वास्थ्य को लेकर जो उपलब्धियां हमने हासिल कर ली हैं, मैं उन्हें खतरे में नहीं डालूंगी… सो, अगर हमें लेवल 3 पर बने रहना पड़ा, हम बने रहेंगे…”
https://twitter.com/DrEricDing/status/1252955932872585216
न्यूज़ीलैंड में पाबंदियों में छूट उस समय दी जा रही है, जब सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान COVID-19 का सिर्फ एक नया मामला दर्ज किया गया है. इसी के साथ 50 लाख की आबादी वाले मुल्क में 19 मौतों के साथ कुल मामलों की तादाद 1,122 हो गई है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।