ग्रॉसरी का सामान भी अब ऑनलाइन हो गया है. अब जियो मार्ट (Jio Mart) ने इसकी शुरुआत कर दी है. यह पहली बार होगा जब आप बिना किसी वेबसाइट पर जाए अपना सामान आर्डर कर पाएंगे. आप सिर्फ अपने WhatsApp नंबर से सब कुछ कर पाएंगे. आपकी पूरी खरीदारी WhatsApp के जरिए पूरी हो जाएगी.
नई दिल्ली. ऑनलाइन के इस जमाने में खाने-पीने के सभी सामान ऑनलाइन मिलने लगे हैं. ग्रॉसरी का सामान भी अब ऑनलाइन हो गया है. अब जियो मार्ट (Jio Mart) ने इसकी शुरुआत कर दी है. यह पहली बार होगा जब आप बिना किसी वेबसाइट पर जाए अपना सामान आर्डर कर पाएंगे. आप सिर्फ अपने WhatsApp नंबर से सब कुछ कर पाएंगे. आपकी पूरी खरीदारी WhatsApp के जरिए पूरी हो जाएगी. अगर आप नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण के इलाकों में रहते हैं तो कंपनी ने आपके लिए ऑनलाइन ग्रॉसरी का सामान खरीदने की सर्विस मुहैया करा दी है.
अगर आप भी जियो मार्ट की सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जानिए कैसे ऑनलाइन ऑर्डर करें और इसका कैसे लाभ उठाएं
> सबसे पहले आपको ये नंबर 8850008000 को अपने फोन पर सेव करना है. इसके बाद इस नंबर पर एक मैसेज भेजिए. मान लीजिए कि आप Hi लिखकर भेज सकते हैं.
जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे, आपको मैसेज बॉक्स पर एक लिंक आएगा. इस लिंक की वैलिडिटी 30 मिनट तक होगी. यानी आधे घंटे तक आप इल लिंक को इस्तेमाल कर सकते हैं.
> लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलता है. इस लिंक पर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जो डिटेल मांगी गई है, वो दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना होगा.
> अब आपके सामने पूरी एक लिस्ट सामने आ जाएगी, जो भी खरीदना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और अपना ऑर्डर प्लेस करें.
एक बार ऑर्डर देने के बाद जियो मार्ट रजिस्टर्ड नजदीकी किराना आउटलेट को आपके साथ शेयर करेगा, ये वही जगह है, जहां से आप अपना ऑर्डर पिकअप कर सकते हैं.
ऑर्डर करने के बाद एक बार फिर से आपको मैसेज आएगा, जिसमें रिसीव लिखा होगा.
> ग्राहक का ऑर्डर जैसे ही तैयार होगा, वैसे ही आपको SMS मिलेगा.
> इसके बाद आपको पेमेंट करने के बाद दुकान से ऑर्डर पिकअप कर लेना है. पेमेंट आपको कैश में ही करना है.
> जियो मार्ट कैटलॉग में घरेलू सामान जैसे कि बेसन, सूजी, कच्ची मूंगफली, दालें, मसालों के साथ साथ अन्य पैकेज्ड प्रोडक्ट भी मौजूद हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।