कोरोना वायरस का भारत में हमले का पहला दौर भले ही दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों से शुरू हुआ हो, लेकिन पश्चिमी भारत के दो बड़े राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में यह विकराल रूप धारण कर चुका है। भारत के कुल कोरोना मरीजों में अकेले 41 फीसदी महाराष्ट्र और गुजरात में हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के प्रभावित छह बड़े राज्यों के करीब बराबर मरीज अकेले महाराष्ट्र में हैं।
Police personnel checking passes and identity cards of people to control the movement of vehicles during #CoronavirusLockdown; Visuals from Delhi-Gurugram border pic.twitter.com/M8P7IEHFSx
— ANI (@ANI) April 28, 2020
दो सबसे बड़े औद्योगिक राज्यों पर मार : देश के दो सबसे बड़े औद्योगिक राज्य गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 11369 तक पहुंच गई है। इनमें 8068 मरीज महाराष्ट्र और 3301 गुजरात में हैं। गुजरात में पहला मामला 19 मार्च को था, जब केरल में देश के पहले मामले 30 जनवरी के ढाई महीने हो चुके थे, लेकिन तब से लॉकडाउन के 40 दिनों में ही उसके केस 99 फीसदी बढ़ गए।
यूपी, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा उत्तर भारत के छह सर्वाधिक प्रभावित राज्य है, यहां 8088 मामले हैं। 30 करोड़ आबादी वाले तीन राज्य राजस्थान, दिल्ली में मरीजों की संख्या दो-दो हजार पार है और यूपी भी करीब है। यूपी, राजस्थान, पंजाब में कोई ऐसा शहर नहीं है, जहां अकेले 30% से ज्यादा मामले हों।
ekdaana घर-घर से दो जनों का “खाना” भूखे को सुख देगा मनमाना | देश का सबसे बड़ा Food Donation Campaign..
ekdaana घर-घर से दो जनों का “खाना” भूखे को सुख देगा मनमाना | देश का सबसे बड़ा Food Donation Campaign..
देश के पूर्वी हिस्से में बंगाल, बिहार औऱ झारखंड तीन सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं, जिनमें बंगाल चिंता का कारण है। वहां पहला केस 18 मार्च को लॉकडाउन के कुछ दिनों पहले आया, लेकिन 40 दिनों में संख्या 611 हो गई है। वहां लॉकडाउन के नियमों का पालन न होने से केंद्र चिंतित है।
#WATCH Haryana: A clash broke out between police & locals after the body of an elderly woman, possibly infected with #COVID19, was brought to the designated cremation ground in Chandpura, Ambala. (27.04.20) pic.twitter.com/BQEXHOAkxx
— ANI (@ANI) April 27, 2020
85 जिलों में एक पखवाड़े से कोरोना का नया मामला नहीं
केंद्र सरकार ने दावा किया है कि देश में 85 जिलों में बीते 14 दिनों से कोरोना का नया मामला नहीं आया है। 16 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 28 दिनों से नया रोगी नहीं मिला है। कुछ जिले ऐसे भी पाए गए हैं, जहां 28 दिनों के बाद नए मामले आ गए हैं। इनमें यूपी का पीलीभीत और पंजाब का एसबीएस नगर शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार की सूची में लखीसराय, गोदिया तथा दावणगेरे तीन ऐसे जिले शामिल हुए हैं, जिनमें पिछले 28 दिनों से नए मामले नहीं आए हैं। उन्होंने संक्रमितों की संख्या का ब्योरा देते हुए यह भी बताया कि देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है। यह दर बढ़कर 22.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।